Bihar Board Intermediate Result 2019: जिया हो बिहार के लाला, अकेले पटना से ही 28 हजार छात्र प्रथम श्रेणी में हुए उत्तीर्ण

Bihar Board Intermediate Result 2019: जिया हो बिहार के लाला, अकेले पटना से ही 28 हजार छात्र प्रथम श्रेणी में हुए उत्तीर्ण
X
Bihar Board Intermediate Result 2019: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिेएट का परिणाम आ गया है। इस साल छात्रों के पास होने का औसत पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है।

Bihar Board Intermediate Result 2019: बिहार बोर्ड के इंटरमीडिेएट का परिणाम आ गया है। इस साल छात्रों के पास होने का औसत पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है। इस बार बोर्ड बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://www.bsebinteredu.in और http://bsebbihar.com पर जारी किया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जिलो के अनुसार परिणाम जारी किया है। इस सूची के अनुसार अकेले पटना जिले सफल छात्रों की संख्या 56183 है। इनमें लड़कियों की संख्या 25238 है और छात्रो की संख्या 30945 है। कुल विद्यार्थियों में 28521 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें लड़कियों कि संख्या 12217 है।

द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या 13606 है तो लड़कियों की संख्या 12019 है। तृतीय श्रेणी में केवल 2337 विद्यार्थी पास हुए हैं। ऐसे ही सूबे के समस्त जिलों के परिणाम जारी किए गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story