जीडीपी ग्रोथ के बेहतर आंकड़ों से शेयर बाजार में उछाल, 416 अंक मजबूत हुआ सेंसक्स
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 35,083.81 अंक पर बढ़त में खुला और लगातार लिवाली से 35,416.03 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

विदेशी बाजारों की तेजी के बीच बैंकिंग, वित्त एवं ऊर्जा के शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स गुरुवार को 416 अंक मजबूत हुआ और निफ्टी 10,700 अंक के पार चला गया।
ब्रोकरों ने कहा कि मई वायदा कारोबार की समाप्ति को देखते हुए बकाया सौदों के निपटान के लिए की गई लिवाली तथा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों से पहले बेहतर वृद्धि की उम्मीद में खरीदारी ने गति को तेज किया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 35,083.81 अंक पर बढ़त में खुला और लगातार लिवाली से 35,416.03 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह अंतत: 416.27 अंक यानी 1.19 प्रतिशत बढ़कर 35,322.38 अंक पर बंद हुआ।
यह सेंसेक्स का दो सप्ताह का उच्च स्तर है। यह पांच अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त है। तब सेंसेक्स 577.73 अंक चढ़ा था। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 259.37 अंक गिरा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 121.80 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 10,736.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 10,763.80 अंक और नीचे में 10,620.40 अंक के दायरे में रहा।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 492.46 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक 1,286.91 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App