ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने की 3.7 अरब साल पुराने जीवाश्मों की खोज

ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने की 3.7 अरब साल पुराने जीवाश्मों की खोज
X
अरबों साल पुराने ये जीवाश्म हमारे ग्रह के बिल्कुल शुरूआती इतिहास से जुड़ी गुत्थियां सुलझा सकते हैं।
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने दुनिया के सबसे पुराने जीवाश्म खोज निकाले हैं जो 3.7 अरब साल पुराने हैं और यह अब तक सबसे पुराने माने जाने वाले जीवाश्मों से भी 22 करोड़ साल पुराने हैं। अरबों साल पुराने ये जीवाश्म हमारे ग्रह के बिल्कुल शुरूआती इतिहास से जुड़ी गुत्थियां सुलझा सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ वोलनगोंग के प्रोफेसर एलेन नटमैन के नेतृत्व वाले एक दल ने दुनिया की सबसे पुरानी तलछट चट्टानों में 3.7 अरब साल पुराने स्ट्रॉमेटोलाइट जीवाश्म खोज निकाले हैं।
ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (एएनयू) के सह- नेतृत्व अन्वेषक, एसोसिएट प्रोफेसर विकी बेनेट ने कहा कि ये जीवाश्म ग्रीनलैंड के बर्फीले क्षेत्र के किनारे स्थित इसुआ ग्रीनस्टोन क्षेत्र में पाए गए हैं। इसुआ स्ट्रोमेटोलाइट जीवाश्म धरती पर जीवन की शुरूआती विविधता के प्रति व्यापक समझ उपलब्ध करवा सकते हैं। यह न केवल वैज्ञानिकों को पृथ्वी के इतिहास के बाड़े में समझ देगा बल्कि मंगल ग्रह पर जीवन की खोज के लिए शोधकर्ताओं की मदद भी कर सकता है।
नटमैन ने कहा कि ये जीवाश्म अब तक दुनिया के सबसे पुराने जीवाश्म कहलाने वाले और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले स्ट्रॉमेटोलाइट जीवाश्मों से भी 22 करोड़ साल पुराने हैं। हालिया खोज ने जीवाश्मों के रिकॉर्ड को पृथ्वी के भूवैज्ञानिक रिकॉर्ड की शुरूआत तक पहुंचा दिया है। यह खोज धरती के इतिहास की बेहद शुरूआत में जीवन के साक्ष्यों की ओर इशारा करती है।
इस बीच, न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय (यूएनएसडब्ल्यू) से मार्टिन वान क्रेनडेनडॉक ने कहा कि जीवाश्म की खोज एक मजबूत एविडेंस है कि पृथ्वी पर जीवन कितने साल पुरानी है और इससे आने वाले समय में विकास के अच्छे आसार बन सकते हैं। यह खोज पृथ्वी पर जीवन के सबसे पुराने संरक्षित सबूत के लिए एक नए बेंचमार्क के रूप में प्रतिनिधित्व करते हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story