पीएम मोदी सभी को परेशान कर रहे हैं, यह देश के जनतंत्र के लिए ठीक नहीं है: केजरीवाल

पीएम मोदी सभी को परेशान कर रहे हैं, यह देश के जनतंत्र के लिए ठीक नहीं है: केजरीवाल
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ममता बनर्जी को परेशान कर रहे हैं मोदी जी, सभी को परेशान कर रहे हैं।

मेरे निवास पर पीएम मोदी ने रेड कराई थी, मेरे सचिव (Secretary) के उपर रेड कराई, अब ममता जी पर रेड करा रहे हैं। ये ठीक नहीं है, देश के जनतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर पूछातछ करने गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की गई।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। मालूम हो कि बीते रविवार को सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस आयुक्त के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची थी।

लेकिन ममता सरकार की पुलिस ने सीबीआई की टीम को बाहर ही रोक लिया था। इसे बाद पुलिस टीम को थाने ले आई और पांच सीबीआई के अधिकारियों के हिरसात में लेकर बाद में छोड़ दिया गया था। उसी दिन सीएम ममता बनर्जी रात नौ बजे से ही धरने पर बैठ गईं थीं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story