SC के फैसले पर RSS का बयान, समलैंगिक संबंधों को अपराध नहीं मानते, लेकिन समर्थन भी नहीं करते

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रचार समिति के प्रमुख अरुण कुमार ने बृस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट के धारा 377 के फैसले को सही मानते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरह हम भी इसे एक अपराध नहीं मानते हैं।
उन्होंने कहा कि समलैंगिक शादी (विवाह) और संबंध प्रकृति से सुसंगत एवं नैसर्गिक नहीं है, इसलिए हम इस प्रकार के संबंधों का समर्थन नहीं करते। बता दें कि देशभर में सुप्रीम कोर्ट के धारा 377 पर फैसले को एक आजादी के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।
Like the Supreme Court we too do not consider this a crime. However, same sex marriage and relationship are neither natural nor desirable which is why we do not support such relationships: Arun Kumar, Akhil Bharatiya Prachar Pramukh, RSS #Section377 pic.twitter.com/N7EDVqtXtj
— ANI (@ANI) September 6, 2018
अरूुण कुमार ने कहा कि परंपरागत रूप से भारतीय समाज भी ऐसे संबंधों को पहचान नहीं पाता है। एक आदमी आमतौर पर अनुभवों से सीखता है। यही कारण है कि इस विषय को सामाजिक और मनोवैज्ञानिक स्तर पर निपटाया जाना चाहिए।
Traditionally, the Indian society too does not recognise such relations. A man usually learns by experiences which is why this subject has to be dealt at social and psychological levels: Arun Kumar, Akhil Bharatiya Prachar Pramukh, RSS #Section377
— ANI (@ANI) September 6, 2018
सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 की वैधानिकता पर आज सुनवाई की। इसके बाद कोर्ट ने इसे अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया। कोर्ट के ताजा फैसले के बाद अब आपसी सहमति से बनाया गया संबंध अपराध की श्रेणी में नहीं आएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS