आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा पर एनकाउंटर, 21 माओवादी ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल
मौके से पुलिस ने काफी अत्याधुनिक हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है।

X
haribhoomi.comCreated On: 24 Oct 2016 12:00 AM GMT
मलकानगिरि. आंध्र प्रदेश और ओडिशा बॉर्डर पर मलकानगिरि जिले में सोमवार सुबह ग्रेहाउंड फोर्स की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में 21 माओवादियों को ढेर कर दिया गया है साथ ही ग्रेहाउंड फोर्स के दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
18 Maoists killed in an encounter in Malakangiri (Odisha) in a joint operation by Andhra Pradesh & Odisha police.
— ANI (@ANI_news) October 24, 2016
यह एनकाउंटर मल्कानगिरी से 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। मौके से पुलिस ने काफी अत्याधुनिक हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है। सूत्रों का कहना है कि अभी तक तीन एके 47 राइफलें और एसएलआर बंदूकों सुरक्षा कर्मियों के हाथ लगी हैं। पुलिस का कहना है कि माओवादियों की एक बड़ी बैठक इस इलाके में होने की सूचना थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस प्रकार के हथियार मौके पर पुलिस बल को मिले हैं उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी बड़े स्तर के माओवादी नेता इस बैठक में शामिल हुए होंगे।
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 50-60 माओवादी इस बैठक में शामिल हुए होंगे। जांच के बाद पुलिस सूत्रों का कहना कि पांच बड़े माओवदी नेता इस बैठक के लिए मौके पर आए थे। फिलहाल पुलिस मारे गए माओवादियों की पहचान के लिए जांच कर रही है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story