CM अमरिंदर सिंह ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, पंजाब की सुरक्षा पर की चर्चा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पंजाब की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिह से मुलाकात की है।
अमरिंदर सिहं ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान पंजाब के अलग-अलग सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत की है। गृहमंत्री मुलाकात के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान के यूटर्न को लेकर कहा कि हम चाहते हैं कि कॉरिडोर खुले, लेकिन पाकिस्तान नहीं चाहता है।
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh met Home Minister Rajnath Singh earlier today in Delhi to discuss various security related issues in Punjab. pic.twitter.com/jOwAxt7KoT
— ANI (@ANI) August 31, 2018
बता दें कि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर पर यू-टर्न ले लिया है। इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैजल ने कहा था कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर द्वारा हम दोनों देशों में संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस में अभी और विचार किये जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान सरकार भारत के साथ संबंध सुधारने की इच्छुक है, लेकिन यह तभी संभव है जब भारत भी इस तरफ हाथ बढ़ाए। हाल ही में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि उनको पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का आश्वासन दिया।
बता दें कि श्री करतापुर साहिब गुरुद्वारे को पहला गुरुद्वारा माना जाता है जिसकी नींव श्री गुरु नानक देव जी ने रखी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS