अवैध रेत खनन मामलाः अखिलेश, बी चंद्रकला और सपा के एक अन्य नेता को CBI कर सकती है तलब

अवैध रेत खनन मामलाः अखिलेश, बी चंद्रकला और सपा के एक अन्य नेता को CBI कर सकती है तलब
X
रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारे। आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर इस संबंध में छापे मारे गए।

रेत के अवैध खनन से जुड़े मामले में सीबीआई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारे। आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर इस संबंध में छापे मारे गए। चंद्रकला के लॉकर-बैंक खाते सीज कर केस दर्ज किया गया है।

इधर, इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के एक अन्य नेता को भी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा तलब किए जाने की संभावना है। सीबीआई ने 2008 बैच की आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला भी शामिल हैं। वह कथित तौर पर भ्रष्टाचार रोधी अपने अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चित रही हैं।
उन्होंने बताया कि जालौन, हमीरपुर, लखनऊ और दिल्ली सहित कई स्थानों पर तलाशी ली गई। अखिलेश के अलावा सीबीआई द्वारा गायत्री प्रजापति से भी पूछताछ किए जाने की संभावना है। चित्रकूट निवासी एक महिला द्वारा बलात्कार का शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद प्रजापति को 2017 में गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि अखिलेश के पास 2012 से जून 2013 के बीच खनन विभाग का अतिरिक्त प्रभार था।
यह आरोप
यह आरोप है कि लोक सेवकों ने 2012-16 के दौरान अवैध खनन की इजाजत दी। खनन पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण के प्रतिबंध के बावजूद लाइसेंसों का अवैध रूप से नवीनीकरण किया। यह भी आरोप है कि अधिकारियों ने खनिजों की चोरी कराई, पट्टे लेने वालों और वाहन चालकों से धन की वसूली की।
सात एफआईआर
गौरतलब है कि खनिजों के अवैध खनन के मामले में 2016 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशों पर सीबीआई ने सात प्राथमिक जांच दर्ज की थी। लोक सेवकों, 11 लोगों और अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story