पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने स्वीकारा संघ मुख्यालय आने का न्यौता, RSS ने दिया ये बड़ा बयान

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने स्वीकारा संघ मुख्यालय आने का न्यौता, RSS ने दिया ये बड़ा बयान
X
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय के दौरे के लिए सहमति के बाद आरएसएस ने एक बयान में कहा कि यह उन लोगों के लिए आश्चर्यजनक नहीं जो संघ को जानते और समझते हैं।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय के दौरे के लिए सहमति के बाद आरएसएस ने एक बयान में कहा कि यह उन लोगों के लिए आश्चर्यजनक नहीं जो संघ को जानते और समझते हैं, क्योंकि आरएसएस ने हमेशा अपने कार्यक्रमों में समाज के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया है। इस बार हमने डॉ. प्रणब मुखर्जी को आमंत्रित किया और यह उनकी महानता है कि उन्होने हमारे निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री मोदी, इन मुद्दों पर करेंगे बातचीत

बता दें कि मुखर्जी के जीवन का राजनैतिक सफर कांग्रेस के साथ जुड़ा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी या सोनिया गांधी की ओर से इस मामले पर अभी तक किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

एक टीवी चैनल पर तीखा सवाल करते हुए उन्होने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने खुद हिंसा में आरएसएस की भूमिका को लेकर बात कही थी और अब वे इस कार्यक्रम में जा रहे हैं, जो कि काफी आश्चर्यजनक है। इसके अलावा उन्होने यह भी कहा कि संघ के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल करने वाले प्रणब मुखर्जी को अगर आरएसएस अपने कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहा है तो हो सकता है कि संघ का आत्मसम्मान मर गया है या फिर प्रणब मुखर्जी बदल गए हैं।

ये भी पढ़ें- बीजेपी समर्थन संपर्क अभियान: अमित शाह पहुंचे पूर्व आर्मी चीफ के घर, मुलाकात के बाद दलबीर सिंह सुहाग ने दिया बयान

बता दें कि इससे पहले आरएसएस के विचारक राकेश सिन्हा ने इस मामले पर कहा था कि नागपुर में आरएसएस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी की स्वीकृति देश को संदेश भेजती है कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद होना चाहिए और विरोधी दुश्मन नहीं हैं। आरएसएस-हिंदुत्व पर उठाने वालों को उनकी स्वीकृति के बाद बाद जवाब मिल गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story