Abhinanadana Returns : विंग कमांडर अभिनंदन से जुड़ी 10 बातें हर किसी को पता होनी चाहिए
पाकिस्तान में भारत के मिग-21 क्रैश के दौरान बाल बाल बचे और एफ-16 को खदेड़ने वाले भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन (IAF Pilot Abhinandan) अटारी बॉर्डर से भारत वापस लौट आए हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 March 2019 3:11 PM GMT Last Updated On: 1 March 2019 3:11 PM GMT
पाकिस्तान (Pakistan) में भारत (India) के मिग-21 क्रैश के दौरान बाल बाल बचे और एफ-16 को खदेड़ने वाले भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन (IAF Pilot Abhinandan) अटारी बॉर्डर से भारत वापस लौट आए हैं। पाकिस्तान सरकार ने तीन दिन के अंदर ही सेना के इस जाबांज जवान को छोड़ने का फैसला किया था। सबसे पहले सोशल मीडिया पर अभिनंदन का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो पाकिस्तान आर्मी की हिरासत में लिए गए। शाम होते होते भारत सरकार ने भी घोषणा की कि हमारा पायलट पाकिस्तान में है। पाकिस्तान आर्मी के साथ बातचीत का एक वीडियो भी जारी किया गया। जिसमें वो एक कप टी लेते हुए अधिकारियों के सवालों के जवाब देते नजर आए।

जानें विंग कमांडर अभिनंदन से जुड़ी 10 बातें
1. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन 34 साल के हैं जो चेन्नई के रहने वाले हैं।
2. अभिनंदन ने नेशनल डिफेंस एकेडमी से ग्रेजुएशन की है जिसके बाद वो सेना में शामिल हुए।
3. भारतीय सेना का ये जवान तमिलनाडु के थिरुपनामूर गांव का रहने वाला है। माता पिता चेन्नई में रहते हैं।
4. अभिनंदन ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर 2004 में वायु सेना ज्वॉइन की थी। एक फाइटर पायलट के तौर पर भर्ती हुए।
5. 15 साल की सर्विच में उन्हें 2 बार प्रमोशन मिला। जिसके बाद वो विंग कमांडर बनाए गए और उन्होंने सुखोई 30 फायटर उड़ाने के बाद मिग 21 उड़ाने की जिम्मेदारी मिली।

6. हाल ही में आयोजित हुए एयरो इंडिया 2019 कार्यक्रम के सूर्य किरण एक्रोबेटिक टीम का हिसा हैं। शुरुआती दिनों में भटिंडा और हलवारा में उनकी ट्रेनिगं हुई।
7. उनके पिता एयर मार्शल रह चुके हैं। उनके पिता का नाम सिम्हाकुट्टी वर्धमान है। भिनंदन की मां एक डॉक्टर हैं।
8. उनकी पत्नी भी सेना से रिटायर हो चुकी हैं। उनकी पत्नी स्क्वॉड्रन लीडर रह चुकी हैं। उनका एक बच्चा भी है।
9. अभिनंदन की शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के सैनिक वेलफेयर स्कूल, अमावतीनगर से हुई थी। जिसके बाद उनका चयन एनडीए में हुआ।
10. अभिनंदन का पूरा परिवार देश सेवा में लगा हुआ है। उनका भाई भी भारतीय वायुसेना में हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन के मिग-21 के क्रैश होते ही एक वीडियो पाकिस्तान सोशल मीडिया उनका वीडियो वायरल हुआ और उसी दौरान पाकिस्तान सरकार ने कहा कि हमने भारत के दो जवानों के गिरफ्तार कर लिया है और उनके विमान भी मार गिराए हैं। जबकि बाद में एक ही जवान को गिरफ्तार बताया गया। भारत की कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते इमरान सरकार फैसला किया कि वो भारतीय जवान को जल्द छोड़ देंगे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के एक संयुक्त सत्र के दौरान रिहाई की घोषणा की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Abhinandan Varthaman Pakistan India Wagah attari border Abhinandan Abhinandan release Pakistan India pakistan Indian air force attack Abhinandan varthaman Abhinandan returns home Pakistan Balakot Jammu kashmir Indian air force attack pakistan India Pakistan India news Pakistan news IAF pilot live updates IAF pilot release live india Pakistan tension india Pakistan conflict imran khan latest news on abhinandan Abhinandan Varthanam release released welcome home home coming Narendra M
Next Story