31 मार्च से पहले किसी भी हाल में करवा लें ये 9 जरूरी काम, वरना फंसेंगे मुसीबत में

31 मार्च से पहले किसी भी हाल में करवा लें ये 9 जरूरी काम, वरना फंसेंगे मुसीबत में
X
पैन कार्ड, बैंक अकाउंट सहित ऐसे 9 जरूरी दस्तावेज हैं, जिन्हें आधार से 31 मार्च तक लिंक करवाना जरूरी है।

पैन कार्ड, बैंक अकाउंट सहित ऐसे 9 जरूरी दस्तावेज हैं, जिन्हें आधार से 31 मार्च तक लिंक करवाना जरूरी है। अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो आप भी मुसीबत में फंसेंगे।

यह भी पढ़ें- Air Asia फ्लाइट की टिकटों पर मिल रही है 90% तक की छूट, जानें कैसे उठाएं लाभ

जानिए ऐसे 9 कामों के बारे में जो आपको 31 मार्च से पहले कर ही लेना चाहिए...

  • गवर्नमेंट स्कीम्स जैसे जनधन योजना, एलपीजी सब्सिडी, पीडीएस आदि को 31 मार्च तक आधार से लिंक कराना अनिवार्य है।

  • सभी बैंक खातों को भी 31 मार्च तक आधार से लिंक कराना जरूरी है।

  • म्युचुअल फंड को 31 मार्च तक आधार से लिंक करवा लें।

  • अगर आपका पोस्ट ऑफिस में डिपॉजिट अकांट है और आप पीपीएफ, राष्ट्रीय बचत पत्र योजना या केवीपी का लाभ ले रहे हैं तो इसे भी 31 मार्च तक आधार से लिंक करवा लें।

  • वहीं हर मोबाइल यूजर को 31 मार्च तक मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है।

  • 80C के तहत अगर आप टैक्स में छूट चाहते हैं तो 31 मार्च तक अपना निवेश प्रूफ जमा करना होगा।

  • EPFO में भी आधार नंबर जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।

  • वहीं अगर आप रिटायर हो चुके हैं तो ईपीएफओ में 31 मार्च तक अपना जीवितता प्रमाण पत्र जमा करवा दें।

  • वहीं अगर आप गैस सब्सिडी जारी रखना चाहते हैं तो 31 मार्च तक गैस कनेक्शन को आधार से लिंक करवा लें वरना आपकी गैस सब्सिडी बंद हो जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story