APP से रहेंगे बच्चे सुरक्षित, SELFIE भी होगी अब प्रिंट

APP से रहेंगे बच्चे सुरक्षित, SELFIE भी होगी अब प्रिंट
X
बच्चों की सिक्योरिटी के लिए वेअरेबल डिवाइस,फ्रेच कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन केस बनाया है जिसमें आप अपनी सेल्फी प्रिंट कर सकेंगे
नई दिल्ली. इस डिवाइस की मदद से इमरजेंसी की हालत में कोई बच्चा अपने पेरंट्स को तुरंत अपनी लोकेशन के बारे में अलर्ट कर सकता है। इसके साथ ही पेरंट्स के लिए मल्टी-फीचर्ड रिसपॉन्डर ऐप है, जिससे वे भी तुरंत जवाब दे सकते हैं। इंटरनेट ऑफ थिंग्स (iot) वेअरेबल स्मार्ट बैंडवॉच एक डिटेक्शन डिवाइस के तौर पर काम करता है। पेरंट्स के पास डिवाइस के बिल्ट-इन फोन पर कॉल कर बच्चे की लोकेशन कंफर्म करने और उसके मुताबिक जवाब देने की सहूलियत होती है। यह वेअरेबल डिवाइस और रिसपॉन्डर ऐप एक एनजीओ और आई2 इंडिया वेंचर्स की तरफ से आयोजित एक स्पेशल इवेंट में पेश किया गया था। आई2 इंडिया वेंचर्स, टाटा ग्रुप की ब्रिटिश इनक्यूबेटर इंपिरियल इनोवेशंस की भारतीय यूनिट है। इसी कंपनी ने हैंड्सटेल लॉन्च किया है।
स्कूलों में बच्चों की सिक्योरिटी के पर्याप्त इंतजाम न होने की मुश्किल से निपटने के लिए लॉन्च की गई डिवाइसेज में यह सबसे नया है। बेंगलुरू के स्कूल में एक छह साल की बच्ची से रेप और देश भर में ऐसी कई घटनाओं के मद्देनजर यह डिवाइस लॉन्च किया गया है। ट्रैकमैटिक्स, नॉर्थ स्टार और ऑस्पॉक्स सहित कई दूसरी स्टार्टअप कंपनियों ने जीपीएस और आरएफआईडी एनेबल्ड सल्यूशंस पेश किए हैं, जिनसे बच्चों और स्कूल बसों को ट्रैक किया जा सकता है। इसी के साथ एक फ्रेच कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन केस बनाया है जिसमें आप अपनी सेल्फी प्रिंट कर सकेंगे वो भी 1 मिनट से कम समय में, फ्रेंच स्टार्टअप कंपनी Prynt ने हाल ही में इस स्मार्टफोन केस कोपेश किया है जिसमें प्रिंटर भी लगा हुआ है। फोन केस में लगे प्रिंटर को ब्लूटूथ मदद से कनेक्ट कर सकते हैं।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, इन दो एप्स के बारे में खास जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर प

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story