नीतीश के एक कंधे पर लालू, दूसरे पर करोड़ों की घोटालेवाली कांग्रेस पार्टी बैठी है- अमित शाह

X
By - haribhoomi.com |29 Oct 2015 6:30 PM
लालू नीतीश के जंगलराज पार्ट-2 को बिहार में नहीं आने देंगे।
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद अब सभी पार्टियों ने चौथे व पांचवे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रक्सौल पहुंचे। अमित शाह ने चुनावी सभा में महागंठबंधन और लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोला। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रक्सौल के बस स्टैंड मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस साल हमलोग दिवाली से तीन दिन पहले ही दिवाली मनाएंगे। बिहार की जनता मन बना चुकी है कि लालू नीतीश के जंगलराज पार्ट-2 को बिहार में नहीं आने देना।
इसे भी पढे़ंः बिहार चुनाव: चौथे चरण में लालू की प्रतिष्ठा दाव पर
अमित शाह ने कहा कि यदि हम गलती से चुनाव हार गए तो इस बार पटाखा पाकिस्तान में फूटेगा। इसलिए सबको सतर्क हो जाना है और पाकिस्तान में पटाखा फूटने का मौका नहीं देना है। अमित शाह ने एक बार फिर नीतीश के गठजोड़ पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश के एक कंधे पर लालू दूसरे पर बारह हजार करोड़ की घोटालेवाली कांग्रेस पार्टी बैठी है।
अमित शाह ने कहा कि भारत का पश्चिमी हिस्सा तेजी से विकास कर रहा है, वहीं पूर्वी हिस्सा विकास के रास्ते से भटक गया है। बिहार के बारह करोड़ और यूपी के 18 करोड़ लोगों को विकास के रास्ता पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिबद्ध हैं। यही कारण है कि एक लाख पैसठ हजार करोड़ का पैकेज मोदी सरकार ने बिहार को दिया है, लेकिन नीतीश कुमार कहते हैं कि हमें केंद्र से कोई सहयोग नहीं चाहिए और हम अपने बलबूते विकास कर लेंगे। जबकि यह पैसा पीएम का नहीं बल्कि दिल्ली के खजाने पर बिहारियों का हक है। वही हक पैकेज के माध्यम से बिहार को दिया गया है।
नीचे की स्लाइड में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य बातें-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS