भारत-नेपाल सीमा: केंद्र सरकार ने की कार्रवाई, SSB के 13 जवानों को नेपाल ने छोड़ा

भारत-नेपाल सीमा: केंद्र सरकार ने की कार्रवाई, SSB के 13 जवानों को नेपाल ने छोड़ा
X
भारत सरकार ने नेपाल गृह मंत्रालय से बात कर तुरंत की कार्रवाई।
नई दिल्ली. नेपाल और भारत के बीच हमेशा से दोस्ताना माहौल रहा है और इसको नेपाल ने साबित भी कर दिया। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने भारत एसएसबी के 13 जवानों को भारत को सौंप दिया। बता दें कि सीमा पर पट्रोलिंग कर रहा एक जवान तस्कर के पीछे पीछे नेपाल की सीमा में घूस गया था। जिसके बाद एसएसबी के 12 जवान उसकी तलाश में नेपाल की सीमा में दाखिल हो गए। फिर नेपाल पुलिस ने उन सभी 13 जवानों को हिरासत में ले लिया।
बता दें नेपाल के खुटामनि में ग्रामीणों ने एसएसबी के जवानों के हथियार भी छीन लिए। ये घटना नेपाल-बॉर्डर के कादो गांव की है। बंधक बनाए गए सभी जवान 12वीं बटालियन के हैं। इस हालात से निपटने के लिए एसएसबी के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए। दक्षिण नेपाल में नए संविधान को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। नेपाल का कहना है कि भारत ने नेपाल में आपूर्ति बाधित करने के लिए अघोषित रूप से नाकेबंदी कर रखी है। हालांकि भारत किसी भी तरह की नाकेबंदी से इनकार करता रहा है।
तो वही अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल ने 42 भारतीय चैनलों पर पाबंदी लगा रखी है। काठमांडू के थिएटर्स में भारतीय फिल्मों के शो भी रोक दिए गए हैं। एसएसबी के जवानों के नेपाली सीमा में घुस आने और नेपाल पुलिस के नियंत्रण में रहने की घटना को लेकर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास नेपाल के गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा और एसएसबी जवानों की सकुशल वापसी के लिए प्रयास में जुट गया. एसएसबी के सीनियर अधिकारी इस मामले को सुलझाने के लिए नेपाल पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि जिन 2 जवानों को हिरासत में लिया गया, वे 13 सदस्यीय उस दल का हिस्सा थे, जो डीजल स्मगलरों का पीछा कर रहे थे।
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story