नेपाल: पर्वतीय क्षेत्रों में मदद के लिए ताक रही आंखें, हैलीकॉप्टर से किया जा रहा निरीक्षण

X
By - haribhoomi.com |2 May 2015 12:00 AM IST
नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार सुबह भी चार तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया।
विज्ञापन
काठमांडू. नेपाल के दूरदराज के पर्वतीय इलाकों में राहत अभियान अब धीरे-धीरे आरंभ हो गया है। मूसलाधार बारिश और भूकंप के झटकों के कारण राहत और बचाव कार्य प्रभावित हुआ था। नेपाली गृह मंत्रालय के अनुसार राहत सामाग्री लेकर 20 हेलीकॉप्टर सिंधुपालचौक, डोलखा, रसुवा, नवकोट, धादिंग और गोरखा जिलों में पहुंच चुके हैं। ये इलाके भूकंप से बुरी तरह प्रभावित हैं। विनाशकारी भूकंप के बाद आए कई झटकों ने लोगों को खुले में रहने को विवश किया है। ऐसे में लोग ठंड और बारिश के रूप में दूसरी तरह की कुदरती मार का सामना कर रहे हैं। नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार सुबह भी चार तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसके कुछ घंटों बाद डोलखा जिले में 4.2 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।
गोरखा जिले का हवाई सर्वेक्षण करने वाले डोभाल ने कहा कि भारत नेपाल के साथ निरंतर खड़ा है और वह सभी संभावित मदद मुहैया कराएगा। उन्होंने कहा कि हमने इसको संज्ञान में लिया है कि कैसे नेपाल सरकार और नेपाली सेना काम कर रही है तथा कैसे एनडीआरएफ पूरे सर्मपण और प्रतिबद्धता के पूरे भाव के साथ सहयोग कर रहे हैं तथा उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। भारत के अलावा चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी आपदा प्रभावित देश में आम जन जीवन को पटरी पर लाने में मदद कर रहे हैं और अमेरिका ने भी अपनी टीम भेजी है। पोलैंड और कई अन्य देशों ने बेशकीमती जानों को बचाने के लिए विशेष टीमें तैनात की है। नेपाल के सेना प्रमुख ने बृहस्पतिवार को आशंका जाहिर की थी कि भूकंप में मरने वालों की संख्या 15,000 तक हो सकती है।
नेपाल में जन्मा लाहौर-
ऐसा बताया जा रहा है कि काठमांडो के निकट भक्तपुर में स्थापित सेना के अस्पताल में इस बच्चे का जन्म हुआ। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि नवजात शिशु का नाम पाकिस्तान के ऐतिहासिक शहर लाहौर के नाम पर रखा गया है। भूकंप प्रभावित नेपाल में इस प्रकार के कई फील्ड अस्पताल स्थापित किए गए हैं। पाकिस्तान के सैन्य पराचिकित्सकों ने पीड़ितों के उपचार के लिए नेपाल में 30 बिस्तर वाला एक फील्ड अस्पताल स्थापित किया है।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, भारत ने भूकंप के तत्काल बाद भेजा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
विज्ञापन
Next Story
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS