J&K सरकार गठन पर आया नया मोड़, नेशनल कॉन्फ्रेंस का PDP को समर्थन

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में तीन सप्ताह से चल रहे गतिरोध के बीच नए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत मंगलवार को नेशनल कांफ्रेंस ने राज्यपाल एनएन वोहरा को पत्र लिख कर सरकार गठन के लिए पीडीपी को समर्थन देने की औपचारिक पेशकश की। एनसी के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'जेकेएनसी ने राज्यपाल वोहरा साहिब को पत्र लिखकर जेकेपीडीपी को समर्थन देने की पेशकश दोहराई है और उनसे विधानसभा के बारे में कोई फैसला करने से पहले हमे बुलाने को कहा है।'
अमित शाह ने कश्मीर घाटी में कहा, मोदी पर विश्वास करें
पार्टी ने एक बयान में कहा है कि अब्दुल्ला ने वोहरा से मौजूदा विधानसभा के भविष्य के बारे में और सरकार गठन में इसकी व्यवहार्यता के बारे में कोई आखिरी फैसला करने से पहले पार्टी नेतृत्व से परामर्श करने का अनुरोध किया है।
जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने मंगलवार दोपहर वोहरा को पत्र सौंपा। एनसी कोर ग्रुप की श्रीनगर में कल हुई बैठक के परिणामस्वरूप ऐसा किया गया। पार्टी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक पत्र में उमर ने कहा है कि नेकां ने पीडीपी को समर्थन की पेशकश की है, जो हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।
370 पर विरोधाभासी रुख पड़ेगा महंगा, जम्मू-कश्मीर में डूब जाएगी भाजपा की नाव- अब्दुल्ला
पत्र में कहा गया है, 'हालांकि, पीडीपी के किसी निर्णय पर नहीं पहुंचने के चलते राज्य में पैदा हुए राजनीतिक गतिरोध ने चुनाव प्रक्रिया में जम्मू कश्मीर के लोगों के बढ़ चढ़ कर भाग लेने के बावजूद राज्यपाल शासन लगाए जाने और राज्य विधानसभा को निलंबित अवस्था में रखे जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ।'
उमर की गुगली से सरकार बनाने से रुक सकती है बीजेपी, दिए PDP को समर्थन के संकेत
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, क्या कहते हैं पीडीपी प्रवक्ता -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS