मैं अपनी मेहनत और नसीब से यहां तक पहुंचा हूं: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

मैं अपनी मेहनत और नसीब से यहां तक पहुंचा हूं: नवाजुद्दीन सिद्दीकी
X
नवाजुद्दीन इन दिनों फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ को लेकर चर्चा में हैं।
मुंबई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब अभिनय के नजरिए से दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाने लगे हैं। वह फिल्मों को कभी कॉमर्शियल और आर्ट सिनेमा में नहीं बांटते। उनका कहना है आर्ट फिल्म कही जाने वाली फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। इन दिनों वह फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ में अपनी भूमिका को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म का कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा। इस फिल्म और कॅरियर की ताजा स्थिति पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से हुई बातचीत पर आधारित एक नजर...
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक्टिंग कॅरियर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक्टिंग कॅरियर अब उस मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां पहुंचकर वह एक संतुष्टि महसूस कर सकते हैं। बारह साल तक स्ट्रगल करने के बाद अब उनके पास कई अनूठी उपलब्धियां हैं। नवाजुद्दीन अब तक बॉलीवुड की मशहूर ‘खान तिकड़ी’ सलमान, शाहरुख और आमिर के साथ तो स्क्रीन शेयर कर ही चुके हैं, बिग बी के साथ भी वे एक फिल्म ‘तीन’ में अभिनय कर रहे हैं। कुल मिलाकर आज उनकी गिनती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती है। उन्हें लीक से हटकर ही नहीं, मेनस्ट्रीम रोल भी मिल रहे हैं, जिनमें वे किसी बड़े स्टार की तरह ही रोमांटिक रोल में दिखाई देंगे। नवाजुद्दीन अपनी इन उपलब्धियों पर कहते हैं, ‘आखिरकार मेरी मेहनत रंग लाई है, मेरा नसीब भी साथ दे रहा है। देश के सबसे बड़े स्टार्स की फिल्मों का हिस्सा बन रहा हूं, सभी मुझ पर भरोसा भी कर रहे हैं, निश्चित रूप से यह मेरे लिए बड़ी बात है। अब मेरी कोशिश यही है कि मैं चुपचाप अपना काम करता रहूं, चकाचौंध का शिकार होने से बच पाऊं । मेरे भीतर का अदाकार मेहनत करता रहे और मैं आगे बढ़ता जाऊं।’
सीरियल किलर नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन की आगामी फिल्म है ‘रमन राघव 2.0’। इस फिल्म में वे एक सीरियल किलर के किरदार में हैं। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म इन दिनों चर्चा में है। चर्चा की वजह है, फिल्म को वर्ल्ड फेमस कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने का मौका मिल रहा है। इस फिल्म का कांस में विधिवत प्रीमियर होने जा रहा है। वैसे, नवाजुद्दीन के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म दिखाया जाना कोई नई बात नहीं है। पिछले चार सालों में उनकी सात फिल्में कांस में प्रदर्शित हो चुकी हैं। ‘रमन राघव 2.0’ उनकी कांस में रिलीज होने वाली आठवीं फिल्म होगी। कहने की जरूरत नहीं है कि नवाजुद्दीन काफी उत्साह से भरे हुए हैं। वह कहते हैं, ‘मेरे लिए बड़ी महत्व की बात है कि कांस फिल्म फेस्टिवल में मेरी फिल्म का प्रीमियर होने जा रहा है। यह वर्ल्ड सिनेमा के सबसे फेमस फेस्टिवल्स में से एक है। हालांकि इससे भी ज्यादा बड़ी बात मेरे लिए यह होगी कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिजल्ट मिले। दर्शकों का प्यार मिलना बहुत जरूरी है। हमारे यहां कितनी ही ऐसी फिल्में हैं, जो अच्छे रिव्यू पाती हैं, तमाम फिल्म फेस्टिवल्स में शामिल होती हैं, लेकिन उन्हें अच्छी रिलीज नहीं मिल पाती है। इसका परिणाम यह होता है कि ये फिल्में कब लगीं और कब उतरीं, कुछ पता ही नहीं चलता।’
सत्ताइस-अट्ठाइस मर्डर कर चुके नवाजुद्दीन
फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ में नवाजुद्दीन ने एक ऐसे सीरियल किलर की भूमिका अदा की है, जो साइको है। वह सत्ताइस-अट्ठाइस मर्डर कर चुका है। हालांकि रमन राघव के पास मर्डर करने का लॉजिक है। इसी वजह से वह दर्शकों की सहानुभूति ले जाता है। उसके पास हत्यारा होने के अपने तर्क हैं। अनुराग ने इस फिल्म को एकदम नए एंगल से डायरेक्ट किया है। नवाजुद्दीन अनुराग को इस दौर का सबसे जीनियस डायरेक्टर मानते हैं। उनका कहना है कि अनुराग एक बार फिर अपने चाहने वालों को चौंकाएंगे। वह कहते हैं, ‘अनुराग एक ऐसे एक्सपेरिमेंट करने वाले डायरेक्टर हैं, जो हमेशा ही जोखिम मोल लेते हैं। वे हरदम कुछ नया करने की सोचते हैं। ‘रमन राघव 2.0’ में वे अपनी पिछली फिल्मों से एकदम अलग रूप में हैं। मैं तो यहां तक कहूंगा कि इस फिल्मों में वे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से भी आगे गए हैं, हालांकि इन दोनों फिल्मों में कोई समानता नहीं है।’
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरा इंटरव्यू -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3

  • Next Story