कोलगेट घोटाला: जिंदल के वकील ने की जज को मैनेज करने की कोशिश, मिली फटकार

कोलगेट घोटाला: जिंदल के वकील ने की जज को मैनेज करने की कोशिश, मिली फटकार
X
सुनवाई के दौरान जिंदल के वकील हरिहरन ने अदालत से कहा कि जिंदल समूह प्रबंधन ने इस मुद्दे का कड़ा संज्ञान लिया है
विज्ञापन

नई दिल्ली. कोयला घोटाला मामले के एक आरोपी और कांग्रेस नेता नवीन जिंदल के औद्योगिक समूह से जुड़े एक व्यक्ति ने विशेष न्यायाधीश से एक से ज्यादा बार संपर्क करने की कथित रूप से कोशिश की जिन्होंने उसे भविष्य में ऐसी हरकत करने के खिलाफ चेतावनी दी।

सोमवार को सुनवाई के दौरान जिंदल के वकील हरिहरन ने अदालत से कहा कि जिंदल समूह प्रबंधन ने इस मुद्दे का कड़ा संज्ञान लिया है और उन्होंने न्यायाधीश से वादा किया कि दोबारा ऐसा नहीं होगा। उन्होंने विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पराशर से कहा, प्रबंधन ने इसका कड़ा संज्ञान लिया है और हम कार्रवाई कर रहे हैं।

मैं आपको आश्वासन देता हूं कि यह फिर बिल्कुल नहीं होगा। मुझे आज सुबह ही इस बात का पता चला। अदालत के सूत्र के मुताबिक आरोपी ने न्यायाधीश से संपर्क करने की कथित रूप से कोशिश की थी जिसके बाद अदालत ने उसे चेतावनी दी थी कि यदि ऐसी चीज दोहरायी गयी तो कार्रवाई की जाएगी।
जिंदल रियलटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव जैन और गगन स्पोंज आयरन प्राइवेट लिमिटड (जीएसआईपीएल) के निदेशक गिरीश कुमार सुनेजा इस मामले में अन्य आरोपियों में शामिल हैं। सुनवाई शुरू होने पर न्यायाधीश ने सभी आरोपियों के वकीलों से कहा कि ऐसा फिर हुआ है और वह केस रिकार्ड में उसका जिक्र करेंगे।
विज्ञापन
विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा, मुझे यह कहते हुए बड़ा दुख है कि इस मामले में इतने वरिष्ठ वकीलों के पेश होने पर मैंने आशा नहीं की थी ऐसा होगा। हालांकि उन्होंने उनसे संपर्क करने वाले आरोपी की पहचान का खुलासा नहीं किया।
इस मुद्दे पर वरिष्ठ वकील हरिहरन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद न्यायाधीश ने कहा, यह फिर हुआ। इसे फिर दोहराया गया। यदि आप चाहते हैं कि मैं इसका रिकार्ड में जिक्र करूं तो मैं करूंगा। उन्होंने कहा, मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था। आप लोगों जैसे वरिष्ठ वकीलों के होने पर भी यदि यह आपकी जानकारी के बगैर हो रहा है तो मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन इसकी उम्मीद नहीं थी।
विज्ञापन
नीचे की स्लाइड में पढ़िए, अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags


विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन
Ad Image
विज्ञापन
विज्ञापन