यौन उत्पीड़न केस: ओडिशा में छात्रा की मौत के बाद बवाल, रोकी ट्रेन, हाईवे पर चक्काजाम, दुकानें बंद

College student death case Odisha Protest
X

College student death case Odisha Protest 

बालासोर में फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज में छात्रा ने यौन उत्पीड़न से तंग आग लगा ली थी। AIIMS में इलाज के दौरान 14 जुलाई को स्टूडेंट की मौत हो गई। कांग्रेस ने गुरुवार (17 जुलाई) ओडिशा बंद बुलाया है।

Odisha Protest: ओडिशा में छात्रा की मौत के बाद बवाल मचा है। कांग्रेस सहित 8 दलों ने गुरुवार (17 जुलाई) को ओडिशा बंद बुलाया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर हो-हल्ला मचाया। भद्रक में ट्रेन रोक दी। भुवनेश्वर में बसों का चक्काजाम किया। यात्रियों को पैदल ही घर जाना पड़ा। हाईवे पर टायर जलाए। कई दुकानों को बंद रखा। मार्केट में सन्नाटा है। मयूरभंज में भी सड़क पर प्रदर्शन किया। सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी फोर्स तैनाती की गई है।

बाजार और बैंक बंद
ओडिशा के भद्रक में मार्केट बंद है। दुकानों पर ताला लगा हुआ है। भुवनेश्वर में बैंक भी बंद हैं। सड़क पर सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती की गई। भद्रक के चेन्नई-कोलकाता हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने टायर जला कर चक्काजाम किया।मयूरभंज में कई विपक्षी दलों ने राज्य सरकार के खिलाफ 'ओडिशा बंद' का आह्वान किया।


सिलसिलेवार जानिए पूरा मामला
बालासोर के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज में एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने इंग्लिश डिपार्टमेंट के HOD समीर कुमार साहू के खिलाफ कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष से शिकायत की थी। छात्रा ने शिकायत में कहा था कि समीर कुमार उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। छात्रा ने आरोप लगाया था कि HOD ने गार्डन के पास उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी। शिकायत के बाद भी समीर कुमार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

12 जुलाई को छात्रा ले कॉलेज कैंपस में लगाई आग
छात्रा ने प्रिंसिपल से मुलाकात के बाद शनिवार (12 जुलाई) को HOD के सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर कॉलेज कैंपस में खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा ली। उसे AIIMS ले जाया गया जहां 14 जुलाई को 20 साल की स्टूडेंट ने दम तोड़ दिया।

ये दल कर रहे प्रदर्शन
छात्रा की मौत के बाद विपक्ष सड़क पर उतर आया। कांग्रेस सहित बीजू जनता दल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी CPI(M), सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (SUCI) के नेता-कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। भुवनेश्वर, भद्रक, बालासोर सहित कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहा है। बसों का चक्काजाम कर दिया है। यात्रियों को पैदल ही जाना पड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story