दुर्गापुर गैंगरेप केस: 'पीड़िता की जान को खतरा', पिता ने जताया अंदेशा; ममता बनर्जी ने दिया ये आश्वासन

दुर्गापुर रेप केस में तीन आरोपी अरेस्ट, दो की तलाश जारी।
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल की छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों को भी जल्द से जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा। उधर, सीएम ममता बनर्जी ने पीड़िता के पिता से मोबाइल पर बातचीत की। इस दौरान पीड़िता के पिता ने ऐसी मांग कर दी, जिस पर सीएम ने भी विचार करने का आश्वासन दिया।
मीडिया से बातचीत में पीड़िता के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की हालत ठीक नहीं है। वह अभी भी बिस्तर पर है और चलने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि सीएम ने मुझसे फोन पर बात की। सीएम, डीजी, एसपी और कलेक्टर सभी हमारी बहुत मदद कर रहे हैं और नियमित रूप से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने सीएम ममता बनर्जी से अनुरोध किया है कि यहां मेरी बेटी की जान को खतरा है, इसलिए उन्हें ओडिशा ले जाने दें। सीएम ने इस पर अश्वासन दिया है।
मिलकर मुकाबला करना होगा
उधर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दुर्गापुर गैंगरेप मामले में कहा कि पूरे देश में जहां भी महिलाओं के साथ अत्याचार होता है, सवाल किए जाते हैं, लेकिन जवाब नहीं मिलते हैं। पूरे देश में यही स्थिति है। मुझे लगता है कि समाज और सरकार को मिलकर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का मुकाबला करना चाहिए।
सुवेंदु का ममता बनर्जी पर निशाना
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने दुर्गापुर गैंगरेप मामले में सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बंगाल में भी अपराधियों का यूपी के योगी आदित्यनाथ के माडल पर सजा मिलनी चाहिए। बंगाल में भी योगी आदित्यनाथ जैसी सरकार की जरूरत है।
यह है पूरा मामल
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में में एमबीबीएस की छात्रा खाना खाने के लिए अपने दोस्त के साथ निकली थी। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं, छात्रा के दोस्त पर भी शक था क्योंकि वह मुकाबला करने की बजाए भाग गया था। बाद में उसने मौके पर जाकर छात्रा को देखा। इसके बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय का कहना है कि इस मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है।
