बंगाल में COVID-19 का कहर: कोरोना के 747 नए मामले मिलने से हड़कंप, सीएम ममता बनर्जी ने कहा- सतर्क रहें

कोरोना के 747 नए मामले मिलने से हड़कंप, सीएम ममता बनर्जी ने कहा- सतर्क रहें
X
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 747 नए मामले और एक मौत की पुष्टि के बाद सीएम ममता बनर्जी ने सतर्क रहने की अपील की है। घबराने की जरूरत नहीं, अस्पतालों में पूरी व्यवस्था है।

COVID-19: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में 747 सक्रिय मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की।

सीएम ने सतर्क रहने की सलाह दी

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,''राज्य में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। यह एक प्रकार का सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसा है। हमें घबराने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।''

उन्होंने यह भी कहा कि खांसी, सर्दी, और सीने में संक्रमण जैसे लक्षणों वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर बुजुर्ग और सहवर्ती बीमारियों से ग्रसित लोगों को।

बैठक में शामिल हुए ये अधिकारी

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत, स्वास्थ्य विभाग, कोलकाता नगर निगम, और पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में राज्य की अस्पताल व्यवस्था, दवा आपूर्ति और ऑक्सीजन स्टॉक जैसे पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

अस्पतालों में पूरी तैयारी: ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि ''राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है। राजकीय अस्पतालों में सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे उपलब्ध हैं। फिलहाल कोई लॉकडाउन या विशेष निर्णय की जरूरत नहीं है। यह मौसमी संक्रमण जैसा है जो मानसून और सर्दियों के दौरान आमतौर पर देखा जाता है।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story