Weather Update, 26 December: कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, यूपी के 9 जिलों में रेड अलर्ट, 8 राज्यों को चेतावनी

Weather Update, 26 December: देश के 8 राज्यों में घने से बेहद घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
Weather Update 26 December: दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, कई इलाकों में दृश्यता काफी कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
8 राज्यों में घने से बेहद घने कोहरे की चेतावनी
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, असम, मेघालय, बिहार, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू क्षेत्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भी 26 दिसंबर की सुबह तक कोहरा बना रह सकता है।
यूपी के 9 जिलों में रेड अलर्ट
उत्तर प्रदेश के बरेली, बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी और मिर्जापुर में बेहद घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह सकती है। वहीं, 18 अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है, जहां दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच रहने का अनुमान है।
Dense to Very dense fog Warnings for different districts of #UttarPradesh
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2025
🔴RedWarnings:
#Very #Densefog with visibility less than 50m over the districts of #Bareilly, #Barabanki, #Lucknow, #Baharaich, #Shrawasti, #Prayagraj, #Bhadoi, #Varanasi and #Mirzapur… pic.twitter.com/4gRIECxu62
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 234 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है। हालांकि, पिछले दिनों के मुकाबले इसमें सुधार देखा गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, वाहनों से होने वाला उत्सर्जन अब भी प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है।
वाहनों से सबसे ज्यादा प्रदूषण
वायु गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण में वाहनों का योगदान सबसे अधिक रहा। इसके बाद औद्योगिक गतिविधियां, निर्माण कार्य और कचरा जलाने जैसे कारण शामिल हैं। आने वाले दिनों में हवा की दिशा और गति में बदलाव के कारण AQI में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड
पंजाब और हरियाणा में भीषण ठंड का असर जारी है। कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। घने कोहरे की वजह से सुबह और देर रात के समय दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
कोहरे में क्या करें, क्या न करें?
कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय धीमी गति रखें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें। वहीं, हाई-बीम लाइट का प्रयोग करने से बचें और मौसम से जुड़ी आधिकारिक चेतावनियों पर नजर बनाए रखें।
