देश पर मौसम की तिहरी मार: 9 राज्यों में कड़ाके की शीतलहर और 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत

9 राज्यों में कड़ाके की शीतलहर और 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत
X

यूपी और दिल्ली घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे विजिबिलिटी शून्य के करीब है। 

पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है, जबकि 1 फरवरी तक मौसम में सुधार की संभावना नहीं है।

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज देश के बड़े हिस्से के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित 9 राज्यों में शीतलहर का प्रकोप है। वहीं, दक्षिण और उत्तर-पश्चिम के 5 राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई गई है।

कोहरे के कारण विजिबिलिटी कई स्थानों पर शून्य तक पहुँच गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

​उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर और फिर से बारिश की तैयारी

​उत्तर प्रदेश में ठंड ने एक बार फिर अपना प्रचंड रूप दिखाया है। आज सुबह लखनऊ, कानपुर, नोएडा और मेरठ समेत राज्य के अधिकांश जिले घने कोहरे की चपेट में रहे, जहाँ लखनऊ और कानपुर में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव आएगा और पश्चिमी यूपी के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। बरेली, मुरादाबाद और मेरठ जैसे पश्चिमी जिलों में तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच बना हुआ है, जिससे 'कोल्ड डे' जैसे हालात बने हुए हैं।

​दिल्ली-NCR में प्रदूषण और ठंड का दोहरा संकट

​राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा।

दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है और बर्फीली हवाओं के कारण दिन के समय भी ठिठुरन बनी हुई है।

कोहरे के साथ-साथ हवा की धीमी गति के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली में आज शाम या कल सुबह तक बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है।

​पहाड़ी राज्यों में कश्मीर से उत्तराखंड तक बर्फबारी का अलर्ट

​पहाड़ों पर कुदरत का कहर जारी है और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।

कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फ की मोटी चादर जम गई है, जिससे कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। पहाड़ों से आने वाली यही ठंडी हवाएं अब मैदानी राज्यों में गलन बढ़ा रही हैं।

​बिहार और राजस्थान में ठंड का प्रकोप और आगामी चेतावनी

​बिहार के पटना और गया समेत कई हिस्सों में पछुआ हवाओं ने कनकनी बढ़ा दी है और राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की धुंध के साथ शीतलहर का प्रभाव देखा जा रहा है।

राजस्थान के मरुस्थलीय इलाकों में पारा तेजी से गिरा है, जहाँ चूरू, माउंट आबू और फतेहपुर में तापमान 4 डिग्री से नीचे चला गया है। राजस्थान के कई जिलों में आज शाम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, और अनुमान है कि 1 फरवरी तक लोगों को इस ठंड से राहत नहीं मिलेगी।

​परिवहन सेवाओं और जनजीवन पर खराब मौसम का प्रभाव

​कोहरे और खराब मौसम का सबसे ज्यादा असर परिवहन सेवाओं पर पड़ा है। उत्तर भारत की ओर आने वाली लगभग 30 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 2 से 8 घंटे की देरी से चल रही हैं।

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट और लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट और ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story