कई राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट: IMD ने जारी की चेतावनी; जानें कब कहां होगी मूसलधार बारिश?

IMD Alert, Monsoon 2025, Weather Update, मौसम, आज का मौसम, Maharashtra Rain
X

महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी, किसानों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग (IMD) ने 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। जानिए किन राज्यों में कब और कितनी बारिश होगी ?

Weather Update 26 september 2025: भारत मौसम विभाग (IMD) ने देश के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात महाराष्ट्र समेत भारत के कई राज्यों में अलग-अलग तिथियों पर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है। कुछ तटीय क्षेत्रों में तेज़ हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है। इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

  • छत्तीसगढ़: 26 से 29 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
  • पूर्वी मध्य प्रदेश: 29 और 30 सितंबर को वर्षा के आसार।
  • पश्चिमी मध्य प्रदेश: 28 से 30 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान।
  • ओडिशा: 26 और 27 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट।
  • पश्चिम बंगाल: दुर्गा पूजा के बीच 27 सितंबर को बारिश के संकेत।

महाराष्ट्र-गुजरात में मानसून सक्रिय

मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लगातार बारिश होगी। 29 को यहां तेज बारिश की आशंका है। जबकि, मराठवाड़ा में 26 से 28 सितंबर तक हल्की और 27 को भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा गुजरात में 27 से 30 सितंबर तक बारिश हो सकती है।

दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?

तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश में 27 सितंबर तक बारिश की संभावना बन रही है। कर्नाटक में 26 से 29 सितंबर तक बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश: 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

पूर्वोत्तर राज्यों में सिस्टम सक्रिय

असम और मेघालय में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 25 सितंबर और फिर 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बरसात हो सकती है। जबकि अरुणाचल प्रदेश में 1 अक्टूबर को वर्षा की संभावना।

इन राज्यों में रहेगा मौसम सामान्य

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। इन राज्यों में किसी बड़े सिस्टम का असर देखने को नहीं मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story