उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: मोदी-शाह की मौजूदगी में BJP संसदीय बोर्ड की बैठक, NDA उम्मीदवार पर होगा फैसला

vice presidential election 2025 bjp parliamentary board meeting PM Modi Amit Shah Rajnath Singh
X

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह (फाइल फोटो) 

Vice Presidential Election 2025: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक दिल्ली में हो रही है। पीएम मोदी, अमित शाह और जे.पी. नड्डा की मौजूदगी में NDA उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन होगा। जानिए संभावित नाम।

Vice Presidential Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का संसदीय बोर्ड की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हो चुकी है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए NDA उम्मीदवार को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से बुलाई गई है।

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिससे यह पद खाली है। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर 2025 की तारीख तय की है।

एनडीए को भरोसेमंद उम्मीदवार की तलाश

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बीजेपी और उसके सहयोगी दल एक ऐसे चेहरे को मैदान में उतारना चाहते हैं, जो संसद में गठबंधन का प्रभावी प्रतिनिधित्व कर सके।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त 2025 को पार्टी कार्यालय में आयोजित की जा रही है। इसमें NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा होगी।

पीएम मोदी और नड्डा की अहम भूमिका

उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की सबसे बड़ी भूमिका रहने वाली है। हाल ही में NDA नेताओं की एक बैठक में यह साफ हो गया था कि उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार मोदी और नड्डा के नेतृत्व में चुना जाएगा और सभी सहयोगी दल उस पर सहमति देंगे।

संभावित उम्मीदवारों की सूची

रिपोर्ट्स के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है। इनमें प्रमुख हैं:

  • अरिफ मोहम्मद खान (बिहार के राज्यपाल)
  • थावरचंद गहलोत (कर्नाटक के राज्यपाल)
  • आचार्य देवव्रत (गुजरात के राज्यपाल)
  • ओम माथुर (सिक्किम के राज्यपाल)
  • मनोज सिन्हा (जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल)
  • वी.के. सक्सेना (दिल्ली के उपराज्यपाल)
  • सेशाद्रि चारी (आरएसएस विचारक)
  • हरिवंश नारायण सिंह (राज्यसभा के उपसभापति)

NDA के पास नंबरों का गणित

उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य वोट डालते हैं। कुल 781 सदस्यों में से 391 वोट जीत के लिए जरूरी हैं। फिलहाल NDA के पास 422 सांसदों का समर्थन है, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि गठबंधन का उम्मीदवार आसानी से जीत दर्ज करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story