उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: मोदी-शाह की मौजूदगी में BJP संसदीय बोर्ड की बैठक, NDA उम्मीदवार पर होगा फैसला

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह (फाइल फोटो)
Vice Presidential Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का संसदीय बोर्ड की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हो चुकी है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए NDA उम्मीदवार को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से बुलाई गई है।
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिससे यह पद खाली है। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर 2025 की तारीख तय की है।
Election Commission of India announces schedule for the election of Vice President of India
— ANI (@ANI) August 1, 2025
Last date for nominations-August 21, 2025
Date of poll (if necessary)- September 9, 2025 pic.twitter.com/Ct6u3A9KpR
एनडीए को भरोसेमंद उम्मीदवार की तलाश
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बीजेपी और उसके सहयोगी दल एक ऐसे चेहरे को मैदान में उतारना चाहते हैं, जो संसद में गठबंधन का प्रभावी प्रतिनिधित्व कर सके।
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/n8LRAE8N7D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त 2025 को पार्टी कार्यालय में आयोजित की जा रही है। इसमें NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा होगी।
#WATCH | दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/RxuUj27ifj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
पीएम मोदी और नड्डा की अहम भूमिका
उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की सबसे बड़ी भूमिका रहने वाली है। हाल ही में NDA नेताओं की एक बैठक में यह साफ हो गया था कि उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार मोदी और नड्डा के नेतृत्व में चुना जाएगा और सभी सहयोगी दल उस पर सहमति देंगे।
दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में #भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक चल रही है।
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) August 17, 2025
प्रधानमंत्री @narendramodi, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री @JPNadda, गृह मंत्री @AmitShah और रक्षा मंत्री @rajnathsingh सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य इस बैठक में भाग ले रहे हैं। pic.twitter.com/MuooR17E9x
संभावित उम्मीदवारों की सूची
रिपोर्ट्स के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है। इनमें प्रमुख हैं:
- अरिफ मोहम्मद खान (बिहार के राज्यपाल)
- थावरचंद गहलोत (कर्नाटक के राज्यपाल)
- आचार्य देवव्रत (गुजरात के राज्यपाल)
- ओम माथुर (सिक्किम के राज्यपाल)
- मनोज सिन्हा (जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल)
- वी.के. सक्सेना (दिल्ली के उपराज्यपाल)
- सेशाद्रि चारी (आरएसएस विचारक)
- हरिवंश नारायण सिंह (राज्यसभा के उपसभापति)
NDA के पास नंबरों का गणित
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य वोट डालते हैं। कुल 781 सदस्यों में से 391 वोट जीत के लिए जरूरी हैं। फिलहाल NDA के पास 422 सांसदों का समर्थन है, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि गठबंधन का उम्मीदवार आसानी से जीत दर्ज करेगा।
