उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा मंजूर: PM मोदी, शशि थरूर से लेकर किसने क्या कहा? देखिए वीडियो

Jagdeep Dhankhar resignation accepted
X

Jagdeep Dhankhar resignation accepted

Jagdeep Dhankhar Live Updates: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई) की रात अपने पद से इस्तीफा दिया। मंगलवार (22 जुलाई) को राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मू ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया।

Jagdeep Dhankhar Live Updates: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार (21 जुलाई) की रात अपने पद से इस्तीफा दिया। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक का था। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों को पद छोड़ने की वजह बताई। मंगलवार (22 जुलाई) को राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्मू ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया। गृह मंत्रालय ने भी धनखड़ के इस्तीफे को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।



मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं
धनखड़ मंगलवार को सदन की कार्यवाही में भी शामिल नहीं हुए। जेडीयू सांसद हरिवंश ने सदन की कार्यवाही शुरू की। खबर है कि धनखड़ विदाई समारोह में भी शामिल नहीं होंगे। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा-जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

विपक्ष ने उठाए सवाल
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को लिखे त्यागपत्र में पद छोड़ने की वजह स्वास्थ्य को बताया था। दूसरी तरफ विपक्ष इस्तीफे पर सवाल कर रहा है। कह रहा है कि इसकी वजह कुछ और है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह बहुत चौंकाने वाला है। जिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया गया है इससे देश भर में चर्चा चल रही है। हर कोई कह रहा है कि यह स्वास्थ्य के कारण नहीं हो सकता है। कोई और कारण हो सकता है, जो सामने नहीं आया है। इतिहास में पहली बार उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया है... राजस्थान के लोग सदमे में हैं क्योंकि वह राजस्थान से हैं और संसद में किसानों के लिए आवाज उठाते रहे हैं।


जयराम रमेश ने क्या बताया
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को बताया कि 21 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे श्री जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की अध्यक्षता की। बैठक में सदन के नेता जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू समेत ज़्यादातर सदस्य मौजूद थे। थोड़ी देर की चर्चा के बाद तय हुआ कि समिति की अगली बैठक शाम 4:30 बजे फिर से होगी।

जानिए सोमवार को क्या-क्या हुआ
सोमवार शाम 4:30 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता में व्यवसाय सलाहकार समिति (BAC) की बैठक दोबारा बुलाई गई। बैठक में जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू नहीं पहुंचे। चौंकाने वाली बात यह रही कि धनखड़ को व्यक्तिगत रूप से इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई कि दोनों नेता अनुपस्थित रहेंगे। इसके चलते BAC की अगली बैठक मंगलवार दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके कुछ घंटों बाद श्री जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया।


कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि धनखड़ जी की त्यागपत्र की जो आकस्मिकता है और जो समय का चयन है वो दोनों कई कहानियां, कई बातें कहती हैं और क्या कारण है इस इस्तीफे के पीछे वो बहुत गहरा है। उस गहराई का स्पष्टीकरण केवल पीएम या जगदीप धनखड़ जी दे सकते हैं।

Live Updates

  • 22 July 2025 2:06 PM

    हमारा कोई वास्ता नहीं 
    राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा कि ये उनकी इच्छा है और सरकार की इच्छा है कि इस इस्तीफे को स्वीकार करना है कि नहीं...इससे हमारा कोई वास्ता नहीं है।


  • 22 July 2025 1:57 PM

    गृह मंत्रालय ने दी जानकारी 
    जगदीप धनखड़ के द्वारा उपराष्ट्रपति पद से दिया गया इस्तीफ़ा मंजूर हो गया है। गृह मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी। 


  • 22 July 2025 1:32 PM

    भाजपा में अजीब वायरस है 
    कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि अगर उनकी तबीयत बिगड़ी होती तो उनका AIIMS में इलाज कराया जा सकता था...उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ जाट हैं। सब ठीक है, लेकिन भाजपा में अजीब वायरस है। 


  • 22 July 2025 1:31 PM

    मैं जल्द ठीक होने की कामना करूंगा 
    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतत, ये बहुत दुखद है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करूंगा।


  • 22 July 2025 1:26 PM

    उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भाजपा सांसद कंगना रनौत का कहना है कि देश और संसद को अपना समय और सेवा देने के लिए हम उनके आभारी हैं। इसके लिए हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।

  • 22 July 2025 1:21 PM

    विपक्ष का काम केवल तिल का ताड़ बनाना 
    जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अनिल विज ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट बताया है कि स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। मैं जगदीप धनखड़ जी को अच्छे से जानता हूं। वे बहुत साफ बात करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने कारण बता दिया है... विपक्ष का काम केवल तिल का ताड़ बनाना है।


  • 22 July 2025 1:16 PM

    सांसद रवि किशन का बयान 
    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि ये विपक्ष है इनका काम है बोलना। किसी के स्वास्थ्य का भी मजाक उड़ा सकते हैं और उस पर भी राजनीति कर सकते हैं। इंसान को कब क्या हो जाए ये आप नहीं बता सकते हैं...उनको डॉक्टर ने कहा है आराम करने को तो अगर कोई आराम करना चाहता है तो उस पर भी ये राजनीति कर रहे हैं। 



  • 22 July 2025 1:14 PM

    पूरी सरकार पर प्रश्न 
    RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दिया है। मुझे इस सरकार की कुछ चीजें जो बेहद परेशान करती है कि गैर पारदर्शिता इनकी पहचान बन गई है। कोई निर्णय क्यों होता है? कोई बीच कार्यकाल में अपना इस्तीफा देते हैं, ये पूरी सरकार पर प्रश्न है। अभी तक प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है की नहीं ये भी चिंता का विषय है।  


  • 22 July 2025 1:12 PM

    धनखड़ का इस्तीफा चौंकाने वाला 
    केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक है। उपराष्ट्रपति ने कल सदन की अध्यक्षता की। उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है...ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे। 


  • 22 July 2025 1:10 PM

    मैं प्रार्थना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे 
    जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "मैं उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। उन्होंने अचानक जिस तरह से इस्तीफा दिया तो ये चिंता की बात तो है ही और सब जगह अटकलें लग रही है। लेकिन मैं आग्रह करूंगा कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए।

     

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story