vice president election 2025 Result: राधाकृष्णन होंगे नए उपराष्ट्रपति, बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया; PM मोदी ने दी बधाई

CP Radhakrishnan Vice President
vice president election 2025 Result: एनडीए समर्थित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 452 मत प्राप्त हुए, जिसके साथ वह इस पद के लिए निर्वाचित हुए। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 788 वोटर थे, लेकिन 7 रिक्त सीटों के कारण प्रभावी वोटर संख्या 781 रही।
मंगलवार को हुए मतदान में 768 सांसदों ने हिस्सा लिया, जबकि 13 सांसद अनुपस्थित रहे, जिनमें बीआरएस के 4, बीजद के 7, शिरोमणि अकाली दल का 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल थे। एनडीए के 427 सांसदों के मतदान ने राधाकृष्णन की बहुमत से जीत सुनिश्चित की।
PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थिरु सीपी राधाकृष्णन को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर हार्दिक बधाई दी है। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, “थिरु सीपी राधाकृष्णन जी को 2025 का उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई। उनका जीवन समाज सेवा और गरीबों व हाशिए पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय विमर्श को समृद्ध करेंगे।”
Congratulations to Thiru CP Radhakrishnan Ji on winning the 2025 Vice Presidential election. His life has always been devoted to serving society and empowering the poor and marginalised. I am confident that he will be an outstanding VP, who will strengthen our Constitutional…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
मतदान से पहले राधाकृष्णन ने नई दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित श्रीराम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर से निकलते हुए उन्होंने जीत का भरोसा जताया और कहा, “यह भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होगी। हम एकजुट हैं और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।”
नए उपराष्ट्रपति के लिए मतदान नई दिल्ली के नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। मतगणना के बाद राधाकृष्णन की जीत की घोषणा हुई। इस चुनाव में उनका मुकाबला इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी से था।
राधाकृष्णन, जो वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, ने इस जीत के साथ देश के उपराष्ट्रपति के रूप में नया दायित्व संभाला। उनकी जीत को एनडीए की एकजुटता और रणनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 Update
लाइव ब्लॉग पर विजिट कीजिए और जानिए चुनाव से जुड़ी खास बातें
Live Updates
- 9 Sept 2025 9:16 PM
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। इस शानदार जीत के लिए बधाई। उनका जीवन सामाजिक कल्याण के लिए समर्पित रहा है...उन्होंने कई विपक्षी सांसदों के वोट भी हासिल किए हैं।"
- 9 Sept 2025 9:13 PM
उपराष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद इंडिया ब्लॉक के कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी ने एनडीए के राधाकृष्णन को जीत की शुभकामनाएं दीं।
- 9 Sept 2025 9:10 PM
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीपी राधाकृष्णन के देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ लोगों की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं।"
- 9 Sept 2025 9:02 PM
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति से संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेंगे और किसी दबाव में नहीं आएंगे।
- 9 Sept 2025 8:56 PM
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने उत्तराधिकारी सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखकर बधाई दी।

- 9 Sept 2025 8:52 PM
ओम बिरला ने भारत के उप-राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर सी.पी. राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, निश्चय ही आपके सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन का विस्तृत लाभ राष्ट्र को मिलेगा, तथा आपके समृद्ध अनुभव से विधायी परम्पराएं और सशक्त होंगी। कोटिशः शुभकामनाएं।
- 9 Sept 2025 6:19 PM
उप राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब वोटों की गिनती शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, रात 8.30 बजे तक रिजल्ट जारी होगा। कांग्रेस ने दावा किया कि उनकी पार्टी के सभी सांसदों ने मतदान में हिस्सा लिया है।
- 9 Sept 2025 3:12 PM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने x पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा- "भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डाला।"
Cast my vote in the Vice President election of India.
— Amit Shah (@AmitShah) September 9, 2025
भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान किया। pic.twitter.com/ALDINUH6Dd - 9 Sept 2025 12:40 PM
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
#WATCH | Delhi | Union Minister and BJP national president JP Nadda casts his vote for the Vice Presidential election at the Parliament House.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/yO0bX8zd8o - 9 Sept 2025 12:38 PM
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता वी गुरुनाथम ने कहा यह एक कठिन मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार (बी सुदर्शन रेड्डी) को अधिक वोट मिलेंगे।
VIDEO | Vice Presidential election: “It will be a tough fight... INDIA bloc candidate (B Sudershan Reddy) will get more votes,” says Congress leader V Gurunadham.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/yM6uSpye3b
