Vice President Election Date: कौन बनेगा उप-राष्ट्रपति? इस तारीख को होगा चुनाव

vice-president-election-2025-date-announced
X

भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर 2025 को चुनाव होगा।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुए भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर 2025 को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी और 21 अगस्त तक चलेगी।

Vice President Election 2025: चुनाव आयोग ने शुक्रवार (1 अगस्त) को नए उप-राष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, 9 सितंबर 2025 को देश का अगला उपराष्ट्रपति चुना जाएगा। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त है।

Vice President Election 2025: चुनाव कार्यक्रम

चुनाव की यह प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 324 और राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 एवं 1974 के तहत चुनाव आयोग की देखरेख में आयोजित की जा रही है।


फिलहाल, संभावित उम्मीदवारों को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि NDA और विपक्ष किसे मैदान में उतारते हैं।

उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवार

हरिवंश नारायण सिंह: वर्तमान में राज्यसभा के उपसभापति और बिहार से जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा सांसद हैं। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं। इनके पास सदन चलाने का लंबा अनुभव और मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि है।

थावरचंद गहलोत: वरिष्ठ भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल थावरचंद गहलोत को भी उप-राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। दलित समुदाय से होने के कारण इस उप-राष्ट्रपति के रेस में सबसे आगे हैं।

ओम माथुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर भी उप-राष्ट्रपति पद की रेस में बने हुए हैं। राजस्थान में उनका मजबूत राजनीतिक आधार है।

रामनाथ ठाकुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर के बड़े पुत्र कर्पूरी ठाकुर भी उप-राष्ट्रपति पद की रेस में हैं। हाल ही में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा और तेज हो गई थी।

कौन-कौन करेगा वोटिंग?

चुनाव आयोग के मुताबिक उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य हिस्सा लेते हैं। तय नियमों के तहत सभी के वोट का मूल्य एक समान होता है। यह सूची संबंधित सदनों के राज्य या संघ क्षेत्र के वर्णानुक्रम में तैयार की गई है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयार की गई निर्वाचक मंडल की सूची में कुल 782 सदस्य हैं। इनमें 542 सदस्य लोकसभा के और 240 सदस्य राज्यसभा के सदस्य हैं। ऐसे में नए उपराष्ट्रपति पद पर वही व्यक्ति निर्वाचित होगा, जिसके पास 394 सदस्यों का समर्थन होगा। इस गणित से देखे तो एनडीए के पास दोनों सदनों में कुल 422 सदस्यों का बहुमत है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story