आंध्र प्रदेश में बड़ा रेल हादसा: टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की दो बोगियां जलकर राख, एक यात्री की मौत

टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस की दो बोगियां जलकर राख, एक यात्री की मौत
X

रेलवे ने परिजनों की सहायता के लिए विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

हादसा ब्रेक बाइंडिंग के कारण हुआ। लोको पायलट की सूझबूझ से समय रहते ट्रेन रोकने और कोच अलग करने से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।

अनाकापल्ली: झारखंड के टाटानगर से केरल जा रही ट्रेन नंबर 18189, टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई।

यह हादसा आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में यलमंचिली रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इस दर्दनाक घटना में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग यात्री की जलकर मौत हो गई है, जबकि दो एसी कोच पूरी तरह खाक हो गए।

लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि आग को समय रहते भांपकर ट्रेन रोक दी गई और अन्य कोचों को सुरक्षित अलग कर लिया गया।

आधी रात को मची चीख-पुकार और आग का तांडव
हादसा सोमवार तड़के करीब 1:00 से 1:30 बजे के बीच हुआ जब ट्रेन यलमंचिली-दुव्वाडा सेक्शन से गुजर रही थी। उस समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। अचानक ट्रेन के बी-1 (B1) और एम-2 (M2) एसी कोच से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगीं।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को यलमंचिली स्टेशन पर रोका और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया।
हादसे में एक की मौत और कई घायल
इस अग्निकांड में विशाखापत्तनम के रहने वाले 70 वर्षीय यात्री चंद्रशेखर सुंदरम की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह विजयवाड़ा जा रहे थे और आग की चपेट में आने के कारण कोच से बाहर नहीं निकल सके।
करीब दो दर्जन यात्री मामूली रूप से झुलसे हैं या धुएं के कारण बीमार हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि बाकी 150 से अधिक यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
ब्रेक बाइंडिंग या शॉर्ट सर्किट: क्या रही वजह?
शुरुआती जांच और स्थानीय पुलिस के अनुसार, नरसिंहपल्ली के पास बी-1 कोच में 'ब्रेक बाइंडिंग' की वजह से घर्षण पैदा हुआ और आग लग गई। चूंकि कोच में कंबल और अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, इसलिए आग तेजी से फैली।
हालांकि, कुछ तकनीकी अधिकारी शॉर्ट सर्किट की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और फॉरेंसिक टीमें साक्ष्य जुटाने में लगी हैं।
रेलवे की कार्रवाई और हेल्पलाइन नंबर जारी
हादसे के बाद रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित कोचों को ट्रेन से अलग किया और बाकी यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की।
यात्रियों को गंतव्य तक भेजने के लिए आरटीसी बसों का इंतजाम किया गया। रेलवे ने परिजनों की सहायता के लिए विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
एलामनचिली: 7815909386
अनाकापल्ले: 7569305669
राजमुंदरी: 0883-2420541
विजयवाड़ा: 0866-2575167
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story