Today's Breaking News 31 May 2025: थाईलैंड की ओपल सुजाता बनीं मिस वर्ल्ड, सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल; हेट स्पीच केस में विधायक अब्बास को सजा

Today's Breaking News 31 May 2025: जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात और राजस्थान में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी। सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (31 मई) को भोपाल आएंगे। अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इंदौर मेट्रो समेत दतिया और सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। देश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ सहित 27 प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली की भाजपा सरकार 31 मई को 100 दिन के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश करेगी। तेलंगाना के हैदराबाद में 72वें मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले होगा। नंदिनी गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी तरह देश-दुनिया की शनिवार (31 मई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 31 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Live Updates
- 31 May 2025 9:20 AM
देश में कोरोना के 2390 एक्टिव केस
देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 2390 पहुंच गई है। केरल में सबसे ज्यादा 727 मामले हैं। महाराष्ट्र एक्टिव केसेज के मामले में दूसरे नंबर पर है। शुक्रवार को राज्य में 84 नए केस सामने आए, यहां अब 681 मरीज हैं। देश के 60 फीसदी एक्टिव केस इन्हीं दो राज्यों में हैं। कर्नाटक के मैसूर में शुक्रवार को 63 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से यह तीसरी मौत है। इसके अलावा, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुल 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मृतक की संख्या 16 पहुंच गई है। - 31 May 2025 9:16 AM
जयशंकर बोले-हम परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर वडोदरा की पारुल विश्वविद्यालय में विदेशी राष्ट्रीय छात्रों के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। जयशंकर ने कहा-हम कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे। भारत के राष्ट्रीय हितों में जो भी निर्णय लिए जाने हैं, वे लिए जा चुके हैं और लिए जाते रहेंगे।#WATCH वडोदरा: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पारुल विश्वविद्यालय में विदेशी राष्ट्रीय छात्रों के दीक्षांत समारोह में कहा, "हम कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे। भारत के राष्ट्रीय हितों में जो भी निर्णय लिए जाने हैं, वे लिए जा चुके हैं और लिए जाते रहेंगे।" (30.5) pic.twitter.com/c2IZmPC3o1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2025 - 31 May 2025 7:06 AM
इन राज्यों में मॉक ड्रिल
राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, गुजरात और चंडीगढ़ में शनिवार को मॉक ड्रिल होगी। इसे 'ऑपरेशन शील्ड' नाम दिया गया है। मॉक ड्रिल के समय ब्लैकआउट होगा और सायरन भी बजेंगे। पहले गुरुवार को ड्रिल होने वाली थी, लेकिन फिर स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल हुई थी। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी गई। यह इसलिए किया गया ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। - 31 May 2025 7:05 AM
PM मोदी महिला महासम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (31 मई) को भोपाल आएंगे। PM मोदी जंबूरी मैदान में देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा ने सम्मेलन में दो लाख महिलाओं के आने का दावा किया है। सम्मेलन की जिम्मेदारी भी भाजपा ने महिलाओं को सौंपी है। पीएम इसमें आतंकवाद के खिलाफ बड़ा मैसेज दे सकते हैं। वे एमपी की पहली मेट्रो रेल, सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। - 31 May 2025 7:03 AM
आज इन प्रदेशों में होगी बारिश
देश में मॉनसून की एंट्री के बाद झमाझम बारिश हो रही है। 30 मई तक 116.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, असम, सिक्किम और त्रिपुरा में आंधी-बारिश का अर्ल जारी किया है।
