Today's Breaking News 31 May 2025: थाईलैंड की ओपल सुजाता बनीं मिस वर्ल्ड, सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल; हेट स्पीच केस में विधायक अब्बास को सजा

Today's Breaking News 31 May 2025: जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात और राजस्थान में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होगी। सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (31 मई) को भोपाल आएंगे। अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इंदौर मेट्रो समेत दतिया और सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। देश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ सहित 27 प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली की भाजपा सरकार 31 मई को 100 दिन के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश करेगी। तेलंगाना के हैदराबाद में 72वें मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले होगा। नंदिनी गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी तरह देश-दुनिया की शनिवार (31 मई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 31 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Live Updates
- 31 May 2025 9:49 PM
थाईलैंड की ओपल सुचाता बनीं मिस वर्ल्ड 2025
थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी को मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाया गया।
Miss World 2025 crown goes to stunning new queen Miss World Thailand Opal Suchata Chuangsri
— Neelima Eaty (@NeelimaEaty) May 31, 2025
Miss World Ethiopia Hasset Dereje Admassu - runner up#MissWorld #Missworld2025 #MissWorldInTelangana #Hyderabad pic.twitter.com/EqZ5YLiKUL - 31 May 2025 9:27 PM
मिस वर्ल्ड 2025 ग्रैंड फिनाले: टॉप-8 में नहीं पहुंचीं नंदिनी गुप्ता
हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले जारी है। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नंदिनी गुप्ता ने 108 देशों की कंटेस्टेंट्स के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-20 में जगह बनाई, लेकिन अफसोस कि वह टॉप-8 तक नहीं पहुंच सकीं। अब मुकाबला टॉप-5 की अनाउंसमेंट की ओर बढ़ रहा है, जिसके बाद 72वीं मिस वर्ल्ड चुनी जाएगी। अब फिनाले की रेस में थाइलैंड, फिलीपींस, पोलैंड, यूक्रेन, नामीबिया, इथियोपिया, ब्राजील और मार्टिनिक की कंटेस्टेंट्स बनी हुई हैं।
फिनाले की शुरुआत एक शानदार कल्चरल रैंप वॉक से हुई, जिसमें टॉप-40 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। इस सेगमेंट में नंदिनी गुप्ता ने शो-स्टॉपर के तौर पर सबका ध्यान खींचा।
भारत का मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में गौरवशाली इतिहास रहा है। रीता फारिया पहली भारतीय मिस वर्ल्ड थीं, जिनके बाद ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, युक्ता मुखी, डायना हेडन और मानुषी छिल्लर ने भी यह खिताब अपने नाम किया।
Pasoook tayo!!😭🇵🇭🙏
— Yashael 👑❣️📸 (@Dainsleif_10) May 31, 2025
TOP 8
TOP 2 Asia and Oceania
Philippines, Krishnah Marie Gravidez#KrishnahGravidez #MissWorld #MissWorld2025 #MissWorldPhilippines #72missworld #beautywithapurpose pic.twitter.com/7ca6MwngiG - 31 May 2025 8:37 PM
मार्स एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम: ट्रंप ने एक अरब डॉलर के नए निवेश का प्रस्ताव रखा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी सरकार ने मार्स एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम के लिए 1 अरब डॉलर के नए निवेश का प्रस्ताव दिया है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी 2026 के बजट प्रस्ताव में मून एक्सप्लोरेशन के लिए 7 अरब डॉलर से अधिक का आवंटन किया गया है। बजट दस्तावेज़ के अनुसार, यह निवेश अमेरिका के मानव अंतरिक्ष अन्वेषण प्रयासों को अद्वितीय, नवाचारी और कुशल बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

- 31 May 2025 8:31 PM
शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में करेंगे खाद्य, पोषण प्रयोग
अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आगामी एक्सिओम मिशन-4 (Ax-4) के तहत आईएसएस पर खाद्य और पोषण से संबंधित विशेष प्रयोग करेंगे। ये प्रयोग इसरो, डीबीटी और नासा के सहयोग से विकसित किए गए हैं, जिनका उद्देश्य लंबी अंतरिक्ष यात्राओं के लिए आत्मनिर्भर जीवन समर्थन प्रणाली तैयार करना है। प्रयोगों में मुख्य रूप से खाने योग्य सूक्ष्मशैवाल पर अंतरिक्ष की परिस्थितियों- जैसे सूक्ष्मगुरुत्व और विकिरण के प्रभावों का अध्ययन किया जाएगा, जिसमें शैवाल के ट्रांसक्रिप्टोम, प्रोटिओम और मेटाबोलोम में होने वाले बदलावों की तुलना पृथ्वी की स्थितियों से की जाएगी।
The Statesman: India’s astronaut Group Captain Shukla will carry biotech kits for experiments in seedling growth in space#ISRO #DBT https://t.co/ncSlAFhm5m
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) May 31, 2025 - 31 May 2025 8:25 PM
डेनमार्क में आतंकवाद के मुद्दे पर सार्थक बातचीत
भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने बताया कि डेनमार्क में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने डेनिश नेताओं के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर सार्थक बातचीत की। सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने भारत के आतंकवाद के खिलाफ अटल रुख को पेश किया और वैश्विक आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय एकजुटता पर ज़ोर दिया। प्रतिनिधिमंडल इससे पहले फ्रांस और इटली में भी भारत का रुख स्पष्ट कर चुका है।
The All Party Delegation of MPs, led by Shri Ravi Shankar Prasad, visiting Denmark met select former Members of Parliament, former Ministers and former diplomat and held discussions on challenges posed by cross-border terrorism to India, #OperationSindoor and global issues… pic.twitter.com/3RQZUssd4R
— IndiainDenmark (@IndiainDenmark) May 30, 2025 - 31 May 2025 8:22 PM
इजराइल का सीरिया के सैन्य ठिकानों पर हमला
इज़रायल ने सीरिया के तटीय प्रांतों टारटस और लताकिया में कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए। सीरियाई सरकारी मीडिया और ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, हमलों में पूर्व विशेष बल मुख्यालय, अल-वुहैब औद्योगिक क्षेत्र, और अल-ब्लाटा बैरकों को निशाना बनाया गया। हमले कुछ नागरिक क्षेत्रों के पास भी हुए, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।
- 31 May 2025 4:23 PM
कोयंबटूर में सड़क हादसे में महिला की मौत
कोयंबटूर के इदयारपालयम-वडावल्ली रोड पर शनिवार को एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें 39 वर्षीय महिला की लॉरी के पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान वडावल्ली निवासी जैस्मीन रूथ के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत थीं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने हादसे के बाद तुरंत लॉरी को रोककर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- 31 May 2025 4:15 PM
वित्त मंत्री ने करदाताओं की सेवा में पारदर्शिता और ईमानदारी पर दिया जोर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं की सेवा को कर विभाग का कर्तव्य बताते हुए अधिकारियों से पारदर्शिता और ईमानदारी बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि करदाताओं का विश्वास जीतना आवश्यक है।
A detailed response from @cbic_india. To provide service to the taxpayer is our duty. While so serving the taxpayers, transparency and integrity are crucial in earning their trust and confidence. Confident that the Board and the field formations will remain sensitive and… https://t.co/OwuHQ5yKhe
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 31, 2025यह टिप्पणी उस घटना के संदर्भ में आई, जिसमें एक व्यवसायिक इकाई ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देरी की शिकायत की थी। इस पर सीबीआईसी ने स्पष्ट किया कि मामला दिल्ली राज्य जीएसटी के अंतर्गत आता है और देरी का कारण रेंट एग्रीमेंट पर साइन करने वाले व्यक्ति के पद की जानकारी का अभाव था। जानकारी मिलने पर आवेदन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
सीबीआईसी ने साथ ही अपील की कि सोशल मीडिया पर कोई भी शिकायत करते समय पूर्ण तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए ताकि भ्रामक जानकारी से बचा जा सके।
- 31 May 2025 2:19 PM
हेट स्पीच मामले में मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास दोषी करार
हेट स्पीच के मामले में मऊ से विधायक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के नेता अब्बास अंसारी को अदालत ने दोषी ठहराया है। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटे को दो साल की सजा के साथ 3000 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। यह फैसला भड़काऊ भाषण देने के एक पुराने मामले में सुनाया गया है, जिसमें अब्बास अंसारी पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने का आरोप था।
- 31 May 2025 2:10 PM
नोएडा में 24 में कोरोना के 14 नए मामले
नोएडा में कोरोना वायरस एक बार फिर से चिंता का कारण बन रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर 14 नए मामले सामने आए हैं, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी संक्रमितों में केवल हल्के लक्षण जैसे सामान्य सर्दी, बुखार और खांसी देखे गए हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। इससे पहले नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 थी, जो अब बढ़कर 57 हो गई है। इनमें 30 पुरुष और 27 महिलाएं शामिल हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं, जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।
