Breaking News 29 July 2025: नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीट पर फैसला आज; मंडी में बादल फटने से 3 की मौत

Today's Breaking News 29 July 2025
Breaking News 29 July 2025: संसद के मानसून सत्र का मंगलवार(29 जुलाई) को सातवां दिन है। लोकसभा में लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी। मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे। यमन ने भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द कर दी है। यमन की राजधानी सना में हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला हुआ। नागपंचमी में उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट रात 12 बजे खोले गए। मौसम विभाग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू में थार सवार ने जानबूझकर स्कूटी से जा रहे बुजुर्ग को दो बार टक्कर मारी। बुजुर्ग घायल है। पुलिस ने FIR दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है। इसी तरह देश-दुनिया की मंगलवार (29 जुलाई) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Breaking News 29 July 2025 : पढ़ें लाइव अपडेट्स
Live Updates
- 29 July 2025 10:26 AM
मंडी में बादल फटने से 3 की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार देर रात बादल फटा है। अब तक 3 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य लापता है। 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन बंद हो गया है। - 29 July 2025 10:23 AM
नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीट पर फैसला आज
राउज एवेन्यू कोर्ट नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर फैसला सुनाएगा। कोर्ट सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप तय करेगा। कोर्ट ने 14 जुलाई को बहस पूरी होने के बाद फैसला 29 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रखा था। ED का आरोप है कि सोनिया और राहुल ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) हड़पने की कोशिश की। - 29 July 2025 6:48 AM
यमन में भारतीय नर्स की सजा रद्द
यमन ने भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द कर दी है। यमन की राजधानी सना में हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला हुआ। भारतीय ग्रैंड मुफ्ती कांथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के ऑफिस ने सोमवार देर रात इसकी जानकारी दी। हालांकि, मामला देख रहे विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। निमिषा प्रिया (37) को जून 2018 में एक यमनी नागरिक की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था। - 29 July 2025 6:48 AM
अंडमान-निकोबार के पास 6.2 तीव्रता का भूकंप
अंडमान-निकोबार में सोमवार देर रात 12:11 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर गहराई में आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। - 29 July 2025 6:45 AM
संसद मानसून सत्र का सातवां दिन
संसद के मानसून सत्र मंगलवार (29 जुलाई) को सातवां दिन है। लोकसभा में लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी। दोपहर 12 बजे गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे। वे किस सदन में बात रखेंगे यह अभी साफ नहीं है। हालांकि, इस पर सरकार की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा 28 जुलाई की दोपहर 2 बजे से देर रात 12:52 बजे तक चली थी। - 29 July 2025 6:44 AM
जम्मू में बुजुर्ग को थार सवार ने मारी टक्कर
जम्मू में स्कूटी से जा रहे बुजुर्ग को जानबूझकर टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है एक थार सवार जानबूझकर बुजुर्ग को दो बार टक्कर मार रहा है। घटना रविवार (27 जुलाई) दोपहर करीब 1:30 बजे गांधीनगर से ग्रीनबेल्ट पार्क की ओर जा रही सड़क पर हुई। घटना के बाद राहगीरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने FIR दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है। - 29 July 2025 6:40 AM
पांच राज्यों में भारी बारिश
देशभर में बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण 200 सड़कें ब्लॉक हो गईं।
