Today's Breaking News 27 june: अमेरिका-कनाडा ट्रेड डील वार्ता समाप्त, भारत पर ट्रम्प पॉजिटिव, एमपी राजस्थान में तेज बारिश, कुल्लू में कई लोग गायब

Todays Breaking News 1 July 2025, Aaj ki taaza khabar, today latest news, hindi news,
X

देश-दुनिया की मंगलवार (1 जुलाई) की ताजा खबरें और लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें।  

देश-दुनिया की शुक्रवार (27 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Today's Breaking News 27 june: देश में सामान्य से 9.1 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। देशभर में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकलेंगी। अहमदाबाद के जमालपुर स्थित मंदिर में सुबह मंगला आरती हुई। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह परिवार सहित शामिल हुए। ओडिशा के पुरी में रथयात्रा शुरू होगी। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ तैयार हो चुके हैं। हर साल 45 फीट ऊंचे तीनों रथ 200 से ज्यादा लोग सिर्फ 58 दिनों में तैयार करते हैं। अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हुए एअर इंडिया विमान के ब्लैक बॉक्स के डेटा को रिकवर कर लिया गया है। इसी तरह देश-दुनिया की शुक्रवार (26 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।

Today's Breaking News 27 June 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Live Updates

  • 28 Jun 2025 12:09 AM

    अमेरिका-कनाडा ट्रेड डील वार्ता समाप्त, भारत पर ट्रम्प का रुख सकारात्मक

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त कर दी। इससे पहले उन्होंने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। कहा, मुझे लगता है कि हम भारत के साथ एक समझौते पर पहुंच जाएंगे, हम व्यापार बाधाओं को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं। 

  • 28 Jun 2025 12:06 AM

    MP-राजस्थान में भारी बारिश, कुल्लू में लापता हुए लोग 

    राजस्थान के जैसलमेर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव से लोग परेशान होते रहे। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भी जलभराव की समस्या है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की सैंज घाटी में बाढ़ प्रभावित रैला बिहाल में NDRF टीम ने तलाशी अभियान चला रही है। यहां लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान जारी है। 



  • 28 Jun 2025 12:03 AM

    कांग्रेस सांसद थरूर को पसंद आई 'सितारे ज़मीन पर' की कहानी 

    दिल्ली । कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की स्क्रीनिंग पर कहा, यह एक भावनात्मक और दिल को छू लेने वाली फिल्म है। यह बहुत कुछ सिखाती है। आमिर के सभी अभिनय बेहतरीन हैं, इसलिए मुझे इससे कम की उम्मीद नहीं थी। फिल्म में उनका अभिनय प्रथम श्रेणी का था।  मुझे कहानी भी पसंद आई। यह अच्छी तरह लिखी गई थी। जो कोई भी यह फिल्म देखेगा, वह न केवल इसका आनंद लेगा बल्कि बहुत कुछ सीखेगा।



  • 28 Jun 2025 12:01 AM

    दिल्ली: शराब दुकान लाइवेंस नवीनीकरण नीति को मंजूरी 

    दिल्ली सरकार ने वर्ष 2025-26 (1 जुलाई 2025 से 31 मार्च 2026 तक) के लिए शराब के लिए मौजूदा आबकारी शुल्क आधारित लाइसेंस व्यवस्था को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। लाइसेंस का नवीनीकरण पिछले वर्षों की तरह ही शर्तों पर किया जाएगा। नवीनीकरण शुल्क इस बात पर निर्भर करेगा कि आवेदन कितनी जल्दी दाखिल किए गए हैं। 30 दिनों के भीतर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं, 60 दिनों तक की देरी होने पर 25% अतिरिक्त शुल्क और 60 दिनों से अधिक देरी होने पर 100% अतिरिक्त शुल्क।

  • 27 Jun 2025 6:33 PM

    रॉयल टाइगर गैंग का सरगना गिरफ्तार,  45 हजार डॉलर की क्रिप्टो करेंसी जब्त 

    सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र-V के तहत मुंबई और अहमदाबाद में तलाशी लेकर अंतरराष्ट्रीय साइबर वसूली सिंडिकेट पर कार्रवाई की है। रॉयल टाइगर गैंग के प्रमुख ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है। उससे अमेरिकी और कनाडाई नागरिकों सें 45,000 डॉलर की क्रिप्टो करेंसी, लक्जरी आइटम और नकली आईडी जब्त की गई है। आरोपी सीबीआई की हिरासत में है और जांच जारी है

  • 27 Jun 2025 6:31 PM

    मनी लॉड्रिंग केस में 3 लोग गिरफ्तार, 28 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त 
    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सनस्टार ओवरसीज लिमिटेड और अन्य से जुड़े एक मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, अमृतसर और ग्रेटर नोएडा में 28.36 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कीं। ईडी ने तीन प्रमुख व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, 1.19 करोड़ रुपये और 226 ग्राम सोना जब्त किया और 294 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां जब्त कीं, आगे की जांच जारी है। 

  • 27 Jun 2025 2:48 PM

    उत्तराखंड में केदारनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड 
    उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे एक बार फिर मुनकटिया इलाके में लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है। रास्ते पर लगातार पत्थर और मलबा गिर रहा है। SDRF और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों को जंगल के वैकल्पिक रास्तों से सुरक्षित निकाल रही हैं।

  • 27 Jun 2025 1:01 PM

    भाषा विवाद पर 5 जुलाई को उद्धव-राज की संयुक्त रैली 
    महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 5 जुलाई को मुंबई में संयुक्त रैली निकालेंगे। इससे पहले उद्धव ने 6 जुलाई और मनसे प्रमुख ने 7 जुलाई को रैली निकालने का ऐलान किया था। एनसीपी (शरद गुट) चीफ शरद पवार ने भी ठाकरे भाइयों को समर्थन दिया है। 

  • 27 Jun 2025 10:20 AM

    नोएडा: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, इलाका खाली कराया गया 
    नोएडा के सेक्टर-2 स्थित थाना फेज-1 क्षेत्र की एक केमिकल कंपनी में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। शाम पेंट्स इंडस्ट्रीज नामक इस निजी कंपनी में बड़ी मात्रा में केमिकल और ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। आसमान में धुएं का घना गुबार दिखाई दिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा।

  • 27 Jun 2025 7:55 AM

    पंजाब में गैंगस्टर जग्गू की मां और 1 युवक की मौत
    पंजाब के गुरदासपुर के बटाला कस्बे में हुई फायरिंग में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर की मौत हो गई। एक युवक करणवीर सिंह की भी फायरिंग में जान गई है। बताया जा रहा है कि हरजीत और करणवीर स्कॉर्पियो कार में कहीं जा रहे थे। बाइक सवार 3 अज्ञात युवकों ने बटाला में कादिया रोड पर कार को घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। करणवीर कार चला रहा था। गोलियां लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। करणवीर की मौके पर मौत हो गई थी। हरजीत कौर ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story