Today's Breaking News 25 August: 28 राज्यों में बारिश का अलर्ट, PM गुजरात दौरे पर, जेपी नड्ढा मध्य प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात

Breaking News 30 august 2025
X

Breaking News 30 august 2025

देश-दुनिया की सोमवार (25 अगस्त) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Today's Breaking News 25 August: भारत में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज सोमवार (25 अगस्त) को 28 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड समेत 6 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट है। जबकि, एमपी छत्तीसगए़ समेत 22 राज्यों में येलो अलर्ट। मुंबई में मूसलाधार बरसात से लोग परेशान हैं। यूपी के बुलंदशहर में सड़क हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। अहमदाबाद व आसपास के इलाके में वह 5,400 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्ढा जबलपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात देंगे। बंगाल के मुर्शिदाबाद में TMC विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर पर ED ने छापेमारी की है। इसी तरह देश-दुनिया की सोमवार (25 अगस्त) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।

Today's Breaking News 25 August 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स

Live Updates

  • 25 Aug 2025 1:59 PM

    कस्टोडियन भूमि घोटाला: जम्मू और उधमपुर के विभिन्न इलाकों में ED का छापा

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू और उधमपुर के विभिन्न इलाकों में कस्टोडियन भूमि हड़पने के मामले में तलाशी अभियान चलाया है। यह कार्रवाई विभिन्न पटवारी, हसीलदार, बिचौलिए और भू माफिया के खिलाफ की गई है। कस्टोडियन भूमि भारत दोड़कर पाकिस्तान गए परिवारों द्वारा छोड़ी गई थी। लगभग 502.5 कनाल भूमि से जुड़े इस मामले में एसीबी, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने FIR दर्ज किया है।   

    ईडी की जांच से पता चला कि निजी व्यक्तियों, भूमि हड़पने वालों और बिचौलियों के साथ मिलीभगत से काम करने वाले कई सरकारी राजस्व अधिकारियों से जुड़ा एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र जम्मू और उसके आसपास लगभग 502.5 कनाल सरकारी कस्टोडियन भूमि (निष्कासित लोगों द्वारा छोड़ी गई भूमि, जो पहले पाकिस्तान चले गए थे 20 करोड़ (लगभग)। 

    2022 के बाद से जाली पिछली तारीख के म्यूटेशन रिकॉर्ड, पावर ऑफ अटॉर्नी, बिक्री विलेख और आधिकारिक राजस्व रिकॉर्ड में झूठी प्रविष्टियाँ बनाकर ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किया गया: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)

  • 25 Aug 2025 11:10 AM

    BCCI ने गेमिंग बिल के बाद ड्रीम-11 से तोड़ा अनुबंध

    ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 के पारित होने के बाद, बीसीसीआई और ड्रीम 11 अपने संबंध समाप्त कर रहे हैं। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई को बताया कि बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में वह ऐसे किसी भी संगठन के साथ कोई संबंध न रखे। 

  • 25 Aug 2025 10:56 AM

    मुंबई: विधायक अमीत भास्कर बने नए बीजेपी अध्यक्ष

    महाराष्ट्र। भाजपा विधायक अमीत भास्कर साटम मुंबई के नए बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। मुंबई में हुई एक बैठक में यह निर्णय महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख रवींद्र चव्हाण और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में लिया गया। रवींद्र चव्हाण ने प्रेस कान्फ्रेंस कर उनके मनोनयन की औपचारिक घोषणा की। मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार भी बैठक में मौजूद रहे।   



  • 25 Aug 2025 9:28 AM

    भारत वहीं से तेल खरीदेगा जहाँ 'सबसे अच्छा सौदा' मिलेगा: दूतावास

    मॉस्को: रूस में भारत के दूत विनय कुमार ने कहा है कि भारतीय कंपनियाँ जहाँ भी उन्हें "सबसे अच्छा सौदा" मिलेगा, वहाँ से तेल खरीदना जारी रखेंगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि नई दिल्ली अपने "राष्ट्रीय हितों" की रक्षा के लिए कदम उठाना जारी रखेगी।

    रविवार को प्रकाशित रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS के साथ एक साक्षात्कार में, कुमार ने कहा कि नई दिल्ली की प्राथमिकता देश के 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

    उनकी यह टिप्पणी अमेरिका द्वारा भारत द्वारा रियायती रूसी कच्चे तेल की खरीद की आलोचना के बीच आई है, जिसे भारत ने दृढ़ता से खारिज कर दिया है।

  • 25 Aug 2025 9:27 AM

    श्रीलंकाई विपक्ष में पूर्व राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी से आक्रोश

    कोलंबो: श्रीलंकाई विपक्षी दल रविवार को पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी की निंदा करने के लिए यहाँ एकत्रित हुए और इसे अलोकतांत्रिक और "राजनीतिक प्रतिशोध की तुच्छ कार्रवाई" बताया।

    सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) पार्टी ने विपक्ष के इस कदम की निंदा करते हुए इसे "चुनिंदा जनाक्रोश" बताया और कहा कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है।

    सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी धन के कथित दुरुपयोग को लेकर विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी के विरोध में कोलंबो में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

  • 25 Aug 2025 9:25 AM

    सूर्या हांसदा एनकाउंटर: अनुसूचित जनजाति आयोग ने झारखंड पुलिस से मांगी रिपोर्ट

    गोड्डा: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने कई आपराधिक मामलों में "वांछित" सूर्या हांसदा की सुरक्षाकर्मियों के साथ कथित मुठभेड़ में हुई मौत पर झारखंड पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

    आयोग की आठ सदस्यीय टीम ने कथित मुठभेड़ में हांसदा की मौत की जाँच के सिलसिले में रविवार को गोड्डा जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।

    राज्य में विपक्षी भाजपा ने दावा किया कि हांसदा एक आदिवासी कार्यकर्ता थे, जिनकी हत्या एक सुनियोजित साजिश के तहत की गई, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह एक वांछित व्यक्ति थे और उनके खिलाफ 25 मामले दर्ज थे।

  • 25 Aug 2025 9:24 AM

    सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने की अमित शाह की आलोचना

    नई दिल्ली: सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के एक समूह ने सलवा जुडूम फैसले को लेकर विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा, नाम-निंदा से बचना बुद्धिमानी होगी।

    सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कुरियन जोसेफ, मदन बी लोकुर और जे चेलमेश्वर सहित 18 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के समूह ने यह भी कहा कि एक उच्च राजनीतिक पदाधिकारी द्वारा शीर्ष अदालत के फैसले की "पूर्वाग्रह से भरी गलत व्याख्या" का न्यायाधीशों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

    शाह ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी पर नक्सलवाद का समर्थन करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि सलवा जुडूम फैसले के बिना वामपंथी उग्रवाद 2020 तक समाप्त हो गया होता।

  • 25 Aug 2025 9:22 AM

    दिल्ली मेट्रो ने सोमवार से यात्री किराए में बढ़ोतरी की

    नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को यात्री किराए में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी यात्रा की दूरी के आधार पर 1 रुपये से 4 रुपये के बीच होगी।

    संशोधित ढांचे के अनुसार, सामान्य दिनों में 0-2 किलोमीटर के स्लैब के लिए किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है, जबकि 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो गया है।

    12-21 किलोमीटर के बीच की यात्रा के लिए किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है, और 21-32 किलोमीटर के स्लैब के लिए नया किराया पहले के 50 रुपये के मुकाबले 54 रुपये हो गया है।

  • 25 Aug 2025 9:21 AM

    स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाला: TMC विधायक साहा के ठिकानों पर छापेमारी

    कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार, 25 अगस्त को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विधायक जीवन कृष्ण साहा और उनके कुछ रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जाँच के तहत की गई है। मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान विधानसभा क्षेत्र से विधायक के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छापेमारी की जा रही है।

    सूत्रों ने बताया कि विधायक के कुछ रिश्तेदारों और सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। साहा को 2023 में सीबीआई ने घोटाले से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया था और बाद में रिहा कर दिया गया था।

  • 25 Aug 2025 9:18 AM

    लखनऊ पहुंचे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, एयरपोर्ट में भव्य स्वागत

    लखनऊ : भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया। कहा, शुभांशु शुक्ला ने दुनिया में भारत की अंतरिक्ष ताकत का अहसास कराया है। हम सब उनके इस कार्य से गौरान्वित हैं। लखनऊ, शुभांशु शुक्ला का गृहनगर है। 

     

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story