Today's Breaking News 22 May 2025: वाराणसी में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ज्योति का 4 दिन पुलिस रिमांड बढ़ा; बदायूं की फैक्ट्री में धमाके

Today's Breaking News 22 May 2025: राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित देश के 25 से ज्यादा राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर जाएंगे। यहां देशनोक रेलवे स्टेशन का इनॉगरेशन करेंगे। करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। 26,000 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स भी लॉन्च करेंगे। वक्फ (संशोधन) कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सुनवाई होगी। इसी तरह देश-दुनिया की गुरुवार (22 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 22 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Live Updates
- 22 May 2025 8:08 PM
पाक प्रधानमंत्री ने भारत से वार्ता की पेशकश की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को सऊदी अरब में भारत के साथ वार्ता की पेशकश की है और कहा है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है। इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर बातचीत होती है तो वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर पर होगी। बातचीत का एजेंडा कश्मीर, पानी, आतंकवाद और व्यापार पर केंद्रित होगा। पाकिस्तान-भारत वार्ता के दौरान ये मुख्य बिंदु होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वार्ता से भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार हो सकता है।
- 22 May 2025 7:03 PM
वाराणसी में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एटीएस ने वाराणसी से एक पाकिस्तानी जासूस तुफैल को गिरफ्तार किया है, जो भारत की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में पकड़ा गया है। जांच में सामने आया है कि तुफैल 600 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में था और आतंकवादी संगठनों के वीडियो व संदेश साझा करता था। सूत्रों के अनुसार, तुफैल सोशल मीडिया के जरिए 'गजवा-ए-हिन्द' जैसे कट्टरपंथी नारों का प्रचार कर रहा था और देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था। यूपी एटीएस ने उसके कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। एजेंसियों का मानना है कि तुफैल एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल उससे गहन पूछताछ जारी है और उसके संपर्कों की जांच की जा रही है।
- 22 May 2025 5:17 PM
किश्तवाड़ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, दो घायल
किश्तवाड़/जम्मू-कश्मीर, 22 मई 2025: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को संयुक्त सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मुठभेड़ किश्तवाड़ के सिंहपोरा चटरू क्षेत्र में हो रही है। शहीद जवान की पहचान सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग के रूप में की गई है, जो महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की अकोले तहसील के करंदी गांव के निवासी थे। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी शहादत की पुष्टि की है। घायल जवानों को निकटवर्ती सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
J&K: One jawan lost his life in the line of duty during the ongoing operation against terrorists in Singhpora area of Chatroo in Kishtwar. https://t.co/AXvf8KXwSv pic.twitter.com/rZxQyO7Dez
— ANI (@ANI) May 22, 2025 - 22 May 2025 4:52 PM
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कीरू जलविद्युत परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। यह मामला 2,200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क्स के अनुबंध में अनियमितताओं से संबंधित है, जो 2019 में पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को दिया गया था। CBI ने 22 मई 2025 को यह आरोप पत्र दाखिल किया, जो इस मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है।

- 22 May 2025 2:31 PM
बदायूं की फैक्ट्री में धमाके, गांव छोड़कर भागे लोग
यूपी के बदायूं में तेज आंधी से मेंथा फैक्ट्री की चिमनी गिरने से आग लग गई। पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया। नाइट्रोजन सिलेंडर फटने लगे। एक-एक करके 100 सिलेंडर फटे। फैक्ट्री के लोहे के टावर मोम की तरह पिघलकर गिरने लगे। धमाकों से गांव के लोगों में दहशत फैल गई। लोग बाइक और कार से अपने-अपने परिवार को लेकर भाग गए। - 22 May 2025 11:20 AM
यूट्यूबर ज्योति का 4 दिन का पुलिस रिमांड बढ़ा
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे कोर्ट लाई। करीब डेढ़ घंटे तक उसके रिमांड पर बहस चली। जिसके बाद हिसार पुलिस को उसका 4 दिन का रिमांड और मिल गया। पेशी के बाद ज्योति को मीडिया की नजरों से बचाने के लिए पुलिस फिल्मी स्टाइल में उसे बाहर ले गई। - 22 May 2025 10:29 AM
PM मोदी अमृत भारत स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार राजस्थान आ रहे हैं। कुछ ही देर में वह बीकानेर पहुंचने वाले हैं। मोदी देशनोक में अमृत योजना के तहत बने देश के रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन, करणी माता के दर्शन और देशनोक के पलाना गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले नाल एयरबेस पर सेना के अधिकारियों और जवानों से भी मिल सकते हैं। - 22 May 2025 9:15 AM
PM मोदी आज करेंगे 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। ये स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए हैं, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे को आधुनिक और यात्री सुविधाओं से युक्त बनाना है। करीब 1,100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किए गए ये स्टेशन देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित हैं। इसमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं।
- 22 May 2025 9:13 AM
इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की अमेरिका में हत्या
अमेरिका के वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या हो गई है। गोलीबारी की यह घटना एक म्यूजियम के बाहर हुई है, जहां अमेरिकी Jewish समिति का एक कार्यक्रम हो रहा था। - 22 May 2025 9:08 AM
व्हाइट हाउस में ट्रंप और रामफोसा के बीच तीखी बहस
व्हाइट हाउस में एक कूटनीतिक मुलाकात उस वक्त गर्मा गई ,जब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस हो गई। यह टकराव कुछ वैसा ही था जैसा कुछ महीने पहले ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुआ था। बातचीत के दौरान रामफोसा ने ट्रंप पर कतर सरकार से मिले रॉयल प्लेन (शाही विमान) पर तंज कसते हुए कहा, 'हमारी सरकार दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद को खत्म करने की कोशिश कर रही है। हालांकि मुझे दुख है कि मेरे पास आपको देने के लिए कोई रॉयल प्लेन नहीं है।' ट्रंप ने इस पर कहा कि काश आपके पास होता।
