Today's Breaking News 21 May 2025: गुजरात में कोरोना के 7 नए मरीज मिले, जस्टिस वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका खारिज

Today's Breaking News 21 May 2025: भारत के 59 सांसद बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और पाकिस्तान का असल चेहरा दुनिया को बताने के लिए रवाना होंगे। सुप्रीम कोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। उनके घर से 14 मार्च को नोटों से भरीं अधजली बोरियां मिली थीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। मामले के आरोपियों का पक्ष सुना जाएगा। इसी तरह देश-दुनिया की मंगलवार (20 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 21 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Live Updates
- 21 May 2025 4:29 PM
शेयर बाजार: सेंसेक्स में 410 अंकों की उछाल
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार वापसी करते हुए मजबूत बढ़त दर्ज की। दिनभर की ट्रेडिंग में निवेशकों की ओर से विभिन्न सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स में 410.19 अंकों (0.51%) की तेजी रही, और यह 81,596.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ने 129.55 अंक (0.52%) की बढ़त के साथ 24,813.45 का स्तर छुआ।
इस तेजी का केंद्र डिफेंस स्टॉक्स रहे, जिनमें विशेष रूप से इन शेयरों में उल्लेखनीय उछाल दर्ज हुई।
- बीईएल (BEL): 5.26% की बढ़त
- एचएएल (HAL): 3.13% की तेजी
- सोलार इंडस्ट्रीज: 5.26% ऊपर
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स: 2.83% की मजबूती
विशेषज्ञों का मानना है कि डिफेंस सेक्टर में बढ़ती सरकारी निवेश योजनाएं और ऑर्डर बुक में मजबूती के चलते निवेशकों का रुझान इन शेयरों की ओर बढ़ा है।
- 21 May 2025 2:53 PM
जस्टिस वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि, ये मामला प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के पास है। आप पहले जाकर उनसे गुहार लगाएं। फिर हमारे पास आएं। CJI बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने 21 मई को मामले की सुनवाई की। FIR की मांग वाली याचिका एडवोकेट मैथ्यूज नेडुमपारा ने लगाई थी। - 21 May 2025 1:11 PM
हरियाणा के प्रोफेसर को जमानत
सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले हरियाणा में सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि इस दौरान वह ऑपरेशन सिंदूर और भारत में हुए आतंकी हमलों और हमारे देश के जवाबी हमलों के बारे में कोई भी कमेंट या स्पीच नहीं देंगे। कोर्ट ने जांच रोकने से भी इनकार कर दिया। - 21 May 2025 11:52 AM
गुजरात में कोरोना के 7 नए केस
कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 2 साल की बच्ची और 72 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं, फिलहाल इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। देश में कोरोना एक्टिव केसों की कुल संख्या 257 पहुंच गई है। केरल में सबसे ज्यादा 95 पॉजिटिव केस हैं। वहीं तमिलनाडु में 66, महाराष्ट्र में 56 और कर्नाटक में 13 एक्टिव मामले हैं। - 21 May 2025 8:31 AM
MP, बिहार सहित 24 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भी इन राज्यों में तेज बारिश हुई थी। - 21 May 2025 8:07 AM
वक्फ कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज फिर सुनवाई
वक्फ संशोधन एक्ट की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को लगातार दूसरे दिन सुनवाई होगी। आज केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता दलीलें पेश करेंगे। 20 मई को CJI बीआर गवई, जस्टिस एजी मसीह और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच के सामने केंद्र ने पहले उठे मुद्दों तक सुनवाई सीमित रखने का अनुरोध किया था। - 21 May 2025 7:09 AM
नेवी के बेड़े में आज शामिल होगा सिला हुआ शिप
भारतीय नौसेना कर्नाटक के कारवार स्थित नेवी बेस में बुधवार को सिले हुए जहाज को अपने बेड़े में शामिल करेगी। जहाज का नाम भी बताया जाएगा। संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बतौर चीफ गेस्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे। नौसेना ने X पर बताया, 'इस जहाज को चौकोर पाल और स्टीयरिंग ओर्स के साथ सिलाई की प्राचीन तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है। यह 5वीं शताब्दी के जहाज का नया रूप है, जो अजंता गुफाओं की एक पेंटिंग से प्रेरित था। - 21 May 2025 7:07 AM
जस्टिस वर्मा कैश कांड केस में सुनवाई आज
कैश मामले में घिरे इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। एडवोकेट मैथ्यूज नेडुमपारा ने याचिका लगाई है। CJI बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल, जस्टिस वर्मा के लुटियंस दिल्ली स्थित घर में 14 मार्च की रात आग लगी थी। उनके घर के स्टोर रूम से 500-500 रुपए के जले नोटों के बंडलों से भरे बोरे मिले थे। - 21 May 2025 7:03 AM
59 सांसदों का डेलिगेशन आज रवाना होगा
देश के 59 सांसद बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और पाकिस्तान का असल चेहरा दुनिया को बताने के लिए रवाना होंगे। यह एक बड़ा कूटनीतिक अभियान है, जो बुधवार(21 मई) से शुरू हो रहा है। इसमें सांसद विश्व की 33 राजधानियों में जाएंगे। 59 सांसद 7 सर्वदलीय टीमों में बंटे हैं। उनके साथ 8 पूर्व राजनयिक भी रहेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार को सांसदों को इस पहल के बारे में ब्रीफिंग दी।
