Today's Breaking News 20 May 2025: राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, मुंबई में कोरोना से 2 की मौत, पश्चिम बंगाल में आग का गोला बनी ट्रेन

Today's Breaking News 20 May 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति सामान्य होने पर मंगलवार (20 मई) को BSF जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच शाम साढ़े छह बजे रिट्रीट सेरेमनी होगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की फिर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल में वापसी हो रही है। छगन भुजबल मंगलवार सुबह 10 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे। वक्फ कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। अदालत इस मामले में अंतरिम आदेश पास कर सकता है। इसी तरह देश-दुनिया की मंगलवार (20 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 20 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Live Updates
- 20 May 2025 9:30 PM
राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से मात दी। यह मुकाबला राजस्थान के लिए सीजन का आखिरी मैच था, जिसमें उन्होंने दमदार अंदाज में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट से विदाई ली। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का टारगेट दिया था, जिसे राजस्थान ने केवल 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।
- 20 May 2025 8:20 PM
हेरा फेरी 3: परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा
बॉलीवुड की क्लासिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट की शूटिंग के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' फिल्म के अभिनेता परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपए का कानूनी केस दायर किया है। यह कार्रवाई परेश रावल द्वारा फिल्म की शूटिंग के बीच अचानक प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद की गई है।
- 20 May 2025 6:16 PM
पाकिस्तान ने जनरल मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल
पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया, जियो न्यूज की रिपोर्ट।
Pakistan Army chief General Asim Munir promoted to the rank of Field Marshal, reports Geo News. pic.twitter.com/FaCEDT2lgZ
— ANI (@ANI) May 20, 2025 - 20 May 2025 5:53 PM
पश्चिम बंगाल: पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में गैसल रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई। आगजनी की इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एचके शर्मा ने बताया, ड्राइवर और गार्ड की समय पर प्रतिक्रिया के कारण ट्रेन को रोक दिया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
#WATCH | West Bengal | Fire broke out at engine of DMU passenger train near Gasal Railway Station in Uttar Dinajpur pic.twitter.com/Hyae9zIoZv
— ANI (@ANI) May 20, 2025 - 20 May 2025 5:49 PM
शराब घोटाले में IAS विनय चौबे गिरफ्तार
झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शराब घोटाले में आईएएस विनय चौबे को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार (20 मई) को उन्हें रांची स्थित आवास से अरेस्ट किया है।
#WATCH | Ranchi | Anti-Corruption Bureau (ACB), Jharkhand, has arrested IAS Vinay Chaubey in connection with the liquor scam case pic.twitter.com/tQw5ZAIMwQ
— ANI (@ANI) May 20, 2025 - 20 May 2025 3:48 PM
फिर लौटा कोरोना, मुंबई में 2 की मौत
देश में एक बार फिर कोरोना की वापसी हुई है। मुंबई में 53 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शहर में 53 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
- 20 May 2025 3:28 PM
तपन कुमार डेका ही रहेंगे IB के डायरेक्टर
भारत सरकार ने इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। वह 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब 30 जून 2026 तक सेवाएं देंगे।
- 20 May 2025 2:51 PM
असम: गुवाहाटी में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रीभूमि जिले के कुई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।
#WATCH गुवाहाटी, असम: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/OetKWP3qmr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025 - 20 May 2025 2:36 PM
परमाणु वैज्ञानिक एमआर श्रीनिवासन का निधन
परमाणु वैज्ञानिक और परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एमआर श्रीनिवासन का मंगलवार को तमिलनाडु के उधगमंडलम में निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। भारत के सिविल न्यूक्लियर एनर्जी प्रोग्राम के प्रमुख वास्तुकार, डॉ. श्रीनिवासन ने परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) में करियर सितंबर 1955 से शुरू किया, जो पांच दशकों से भी ज्यादा चला। उन्होंने डॉ. होमी भाभा के साथ मिलकर भारत के पहले परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा के निर्माण में काम किया, जो अगस्त 1956 में शुरू हुआ था। परमाणु विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए डॉ. श्रीनिवासन को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। उनकी बेटी शारदा श्रीनिवासन ने परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा, 'दूरदर्शी नेतृत्व, तकनीकी प्रतिभा और राष्ट्र के प्रति अथक सेवा की उनकी विरासत भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।' डॉ. श्रीनिवासन की मृत्यु भारत के वैज्ञानिक और तकनीकी इतिहास में एक युग का अंत है। वे अपने पीछे एक ऐसी स्थायी विरासत छोड़ गए हैं, जिसने देश की प्रगति और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने में मदद की।

- 20 May 2025 1:59 PM
BJP नेता मालवीय ने राहुल गांधी के 2 पोस्टर किए जारी
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया X पर राहुल गांधी के दो पोस्टर शेयर किए हैं। पहले में राहुल और पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल आसिफ मुनीर के चेहरे को एकसाथ जोड़ा गया है। साथ ही दोनों की विचारधारा को एक बताया है। मालवीय ने लिखा- राहुल ने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने की बधाई तक नहीं दी। मालवीय ने दूसरा पोस्टर जारी करते हुए राहुल को आज के समय का मीर जाफर बताया है।राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर हैं
Rahul Gandhi is the new age Mir Jafar. pic.twitter.com/Egb83XjxYL
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025दूसरा पोस्टर
It is not surprising that Rahul Gandhi is speaking the language of Pakistan and its benefactors. He hasn’t congratulated the Prime Minister on the flawless #OperationSindoor, which unmistakably showcases India’s dominance. Instead, he repeatedly asks how many jets we lost—a… pic.twitter.com/BT47CNpddj
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025
