Today's Breaking News 13 August: जयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, अगले माह अमेरिका जाएंगे PM मोदी, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में रूडी जीते

Breaking News 30 august 2025
Today's Breaking News 13 August : भारत में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज बुधवार (13 अगस्त) को यूपी-बिहार समेत 27 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तेलंगाना में रेड अलर्ट, यूपी-बिहार समेत 8 राज्यों में ऑरेंज और 16 राज्यों में येलो अलर्ट है। राजस्थान के दौसा में पिकअप- कंटेनर की टक्कर में 11 श्रद्धालुओं की मौत। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने पूर्व मंत्री संजीव बालियान को हराया।
प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में UNGA शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने न्यूयार्क जाएंगे। US टैरिफ से निपटने वाणिज्य मंत्रालय की आज अहम बैठक। इसी तरह देश-दुनिया की बुधवार (13 अगस्त) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 13 August 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स
Live Updates
- 13 Aug 2025 2:59 PM
जयपुर: मतदाता सूची में विसंगतियों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
जयपुर: कांग्रेस की राजस्थान इकाई ने बुधवार को मतदाता सूची में कथित विसंगतियों को लेकर मार्च निकाला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने पार्टी मुख्यालय से शहीद स्मारक तक मार्च निकाला और रास्ते में "वोट चोर, गद्दी छोड़" जैसे नारे लगाए। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर "चुराए हुए वोटों" के जरिए सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया।
- 13 Aug 2025 2:57 PM
होमस्टे: गोवा में पर्यटकों को मिल रहा गांव का देहाती अनुभव
पणजी: गोवा सरकार की नई होमस्टे नीति ने राज्य के शांत गाँव, तालदे को एक नई ऊर्जा दी है, जहाँ आगंतुक घने जंगलों से घिरे एक अनोखे पर्यटन अनुभव का आनंद ले सकते हैं, पक्षियों के गीतों के साथ सुबह उठ सकते हैं और घर के बने भोजन का आनंद ले सकते हैं।
दक्षिण गोवा के धारबंदोरा तालुका के इस गाँव में, जो भीड़-भाड़ वाले समुद्र तटों से दूर स्थित है, महिलाओं का एक छोटा समूह चुपचाप इस होमस्टे सुविधा को चलाकर राज्य की पर्यटन कहानी को फिर से लिख रहा है और आगंतुकों को एक "प्रामाणिक" अनुभव प्रदान कर रहा है।
ब्राह्मणी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की सात महिला टीम द्वारा संचालित 'जंगल ट्रेल होमस्टे', ग्रामीण इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है और महिलाओं को सशक्त बना रहा है। यह गोवा सरकार की नई होमस्टे योजना के लाभार्थियों में से एक है।
- 13 Aug 2025 2:54 PM
केरल: सरकारी वकीलों को वेतन वृद्धि, निपाह मरीज़ के लिए सहायता
तिरुवनंतपुरम: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में केरल कैबिनेट ने बुधवार को सरकारी वकीलों, बीमार स्वास्थ्यकर्मी और थालास्सेरी स्थित स्थानीय खेल सुविधा केंद्र को लाभ पहुँचाने वाले कई फैसलों को मंज़ूरी दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, राज्य के सरकारी वकीलों के वेतन में वृद्धि होगी। जिला सरकारी वकीलों और लोक अभियोजकों का मासिक पारिश्रमिक 87,500 रुपये से बढ़कर 1.10 लाख रुपये हो जाएगा, जबकि अतिरिक्त सरकारी वकीलों और अतिरिक्त लोक अभियोजकों का वेतन 75,000 रुपये से बढ़कर 95,000 रुपये हो जाएगा।
- 13 Aug 2025 9:51 AM
महाराष्ट्र: महिला ने पुरुष बनकर रिश्तेदार से लूटे 1.5 करोड़ के गहने
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 27 वर्षीय महिला ने पुरुष का भेष धारण करके अपनी बहन के ससुर के घर में घुसकर 1.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा के गहने लूट लिए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर वसई इलाके के मानिकपुर में हुई और महिला को उसी रात गुजरात के नवसारी से गिरफ्तार कर लिया गया।
- 13 Aug 2025 9:50 AM
दिग्गज बंगाली अदाकारा बसंती चटर्जी का निधन
कोलकाता: दिग्गज बंगाली अदाकारा बसंती चटर्जी ने मंगलवार रात अपने घर पर अंतिम सांस ली, उनके परिवार ने यह जानकारी दी। वह 88 वर्ष की थीं।
चटर्जी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम के एक प्रवक्ता ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें इस समय नर्सों की निगरानी में घर पर ही रहने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
- 13 Aug 2025 8:57 AM
मेरठ में 50 लाख की रिश्वत: CGHS के एडिशनल डायरेक्टर समेत 3 गिरफ्तार
नई दिल्ली: केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को सीजीएचएस मेरठ के अतिरिक्त निदेशक समेत 3 लोगों को 50 लाख की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन्होंने यह रिश्वत अस्पताल से मांगी थी।
जांच एजेंसी ने अतिरिक्त निदेशक अजय कुमार और कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी (दोनों केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), स्वास्थ्य भवन मेरठ में तैनात) और एक बिचौलिए रईस अहमद को गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने पहले अस्पताल समूह के एक निदेशक की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुमार और उनके साथियों ने समूह से संबद्ध दो अस्पतालों को पैनल से बाहर न करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
- 13 Aug 2025 8:53 AM
सुप्रीम कोर्ट: बिहार SIR पर सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट बुधवार (13 अगस्त) को बिहार में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया (SIR) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। साथ ही कांचा गाचीबोवली वन क्षेत्र से संबंधित मामले पर स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई होगी।
- 13 Aug 2025 8:51 AM
मध्य प्रदेश: जबलपुर में पिता की हत्या कर नहर में फेंका, 2 गिरफ्तार
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो युवकों ने अपने 55 वर्षीय पिता की हत्या कर नहर में फेंक दिया। पिता शराब के नशे में उन्हें पीटते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रविवार देर रात अगरिया गाँव की है। उसका शव मंगलवार को बरामद किया गया। मझगवां थाना प्रभारी हर दयाल सिंह ने बताया कि गिरनी कुमार चक्रवर्ती (55) का शव गाँव से 10 किलोमीटर दूर नहर में तैरता हुआ मिला।
- 13 Aug 2025 8:48 AM
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव: पूर्व मंत्री रूडी ने बालियान को हराया
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब प्रबंधन में अपना 25 साल पुराना दबदबा बरकरार रखा। उन्होंने भाजपा नेता संजीव बालियान को कड़ी टक्कर देते हुए क्लब के प्रतिष्ठित चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है। इस चुनाव में अमित शाह और सोनिया गांधी सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।
रूडी ने आधी रात पत्रकारों को बताया कि उन्होंने 100 से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की है और उनके पैनल के सदस्यों, जिनमें विभिन्न दलों से आए लोग शामिल थे, ने भी जीत हासिल की है।
रूडी ने पत्रकारों से कहा, यह सभी सांसदों और उन सभी लोगों के लिए एक शानदार जीत है जो वोट देने आए थे और पिछले दो दशकों से टीम के अथक प्रयासों का समर्थन किया... यह एक खूबसूरत अनुभव है।"
