Today's Breaking News 12 june: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, झारखंड में बदमाशों ने ट्रक में लगाई आग, ट्रंप ने मस्क को माफ़ किया

12 जून की ताजा खबरें, पढ़ें लाइव अपडेट्स।
Today's Breaking News 12 June : दिल्ली MCD में आज चेयरपर्सन और डिप्टी चेयरपर्सन के चुनाव होने हैं। पटना में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी। RSS प्रमुख मोहन भागवत मथुरा जाएंगे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर पेरिस में फ्रांस के विदेश मंत्री जीन नोएल बैरोट से मुलाकात करेंगे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का दूसरा दिन है। इसी तरह देश-दुनिया की गुरुवार (12 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 12 June 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Live Updates
- 12 Jun 2025 6:00 PM
निजामुद्दीन से गाजियाबाद जा रही एक ट्रेन शिवाजी ब्रिज स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन का चौथा डिब्बा पटरी से उतर गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है।
Delhi: A train traveling from Nizamuddin to Ghaziabad, derailed near Shivaji Bridge station. The fourth coach of the train fell off the tracks. Authorities have reached the site, and further details are awaited as rescue and safety measures are being assessed. pic.twitter.com/2L9jq3OSbM
— IANS (@ians_india) June 12, 2025 - 12 Jun 2025 3:50 PM
विमान दुर्घटना: अमित शाह अहदाबाद रवाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एयर इंडिया विमान दुर्घटना की सूचना मिलते ही अहमदाबाद रवाना हो गए। कहा, दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, यह दर्द शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
- 12 Jun 2025 2:06 PM
गुजरात : अहमदाबाद में प्लेन क्रैश
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक विमान हादसा हुआ, जिसमें मेधानी नगर के पास एयरपोर्ट के समीप हुई इस विमान दुर्घटनाग्रस्त के बाद चारों ओर धुआं फैल गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
- 12 Jun 2025 1:45 PM
दिल्ली यूनिवर्सिटी: मनुस्मृति न पढ़ाए जाने का ऐलान
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मनुस्मृति प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। विवि की ओर से बताया गया कि मनुस्मृति को पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। न ही छात्रों को इसे पढ़ाया जाएगा।
- 12 Jun 2025 1:22 PM
ब्रिटेन से बांग्लादेश को झटका: स्टार्मर ने नहीं की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को ब्रिटेन में बड़ा झटका लगा है। यूनुस लंदन में शेख हसीना सरकार द्वारा कथित तौर पर लूटे गए अरबों डॉलर की वसूली के लिए समर्थन मांगने पहुंचे थे, लेकिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनुस की मुलाकात की कोई योजना ब्रिटिश पीएम कार्यालय ने स्वीकार नहीं की। खुद यूनुस ने बताया कि स्टार्मर मिलने को तैयार नहीं हुए। यह न केवल कूटनीतिक रूप से उनकी बेइज्जती है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी स्थिति कमजोर है।
यूनुस ने दावा किया कि शेख हसीना के 16 साल के कार्यकाल में 234 अरब डॉलर की लूट हुई, जिसमें बड़ा हिस्सा ब्रिटेन, कनाडा और सिंगापुर पहुंचा। इसके बावजूद ब्रिटेन का रवैया उनके प्रति ठंडा रहा।यह घटना बताती है कि भारत के साथ रिश्ते बिगाड़ चुके यूनुस को अब वैश्विक मंचों पर भी समर्थन मिलना मुश्किल हो रहा है।
- 12 Jun 2025 1:08 PM
पंचायती राज व्यवस्था: सीएम नीतीश कुमार के 6 बड़े ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। संवाद’ हॉल में हुई इस बैठक में सीएम ने उनकी मांगों की समीक्षा की। साथ ही पंचायती राज व्यवस्था सशक्त करने और शासन को मजबूत करने छह बड़े ऐलान किए।
- 12 Jun 2025 12:47 PM
झारखंड: हथियारबंद बदमाशों ने फूंका ट्रक
झारखंड के गोड्डा में हथियारबंद 12 बदमाशों ने ट्रक चालक से लूटपाट की। बोआरीजोर-साहिबगंज मार्ग पर बाबूपुर के पास बदमाशों ने ड्राइवर से मोबाइल और नकदी लूट लिया। साथ ही वाहन में आग लगा दी। ट्रक मालिक अभिजीत कुमार अभय की शिकायत पर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और ललमटिया थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
- 12 Jun 2025 12:01 PM
पाकिस्तान जासूसी केस: कासिम और हसीन की पुलिस रिमांड बढ़ी
पाकिस्तान के लिए जासूसी आरोप में गिरफ्तार कासिम और हसीन को पटियाला हाउस कोर्ट ने फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें 10 जून को कोर्ट में पेश किया था। दोनों पर भारतीय सिम कार्ड पाकिस्तान भेजने का आरोप है, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर डीआरडीओ और अन्य अधिकारियों को फंसाने के लिए किया गया था।
- 12 Jun 2025 11:03 AM
ED ऑफिस पहुंचे एक्टर डिनो मोरिया
अभिनेता डिनो मोरिया मीठी नदी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। एजेंसी द्वारा एकत्र किए गए महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर उनसे वर्तमान में पूछताछ की जा रही है।
Mumbai, Maharashtra: Actor Dino Morea appeared before the Enforcement Directorate in the Mithi River scam-linked money laundering case. He is currently being questioned based on crucial evidence collected by the agency pic.twitter.com/w2mvhSbdc9
— IANS (@ians_india) June 12, 2025 - 12 Jun 2025 10:36 AM
भारतीय शेयर बाजार आज: सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ खुले, ऑटो-आईटी शेयरों में बिकवाली
- खुदरा महंगाई के आंकड़ों से पहले भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट खुले।
- सेंसेक्स 69.22 अंक बढ़कर 82,584.36 और निफ्टी 23.65 अंक चढ़कर 25,165.05 पर कारोबार करता दिखा।
- निफ्टी बैंक 98.65 अंक बढ़कर 56,558.40 पर रहा, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट रही।
- ऑटो, आईटी और पीएसयू बैंक शेयरों में दबाव दिखा।
- टेक्निकल चार्ट पर निफ्टी डोजी पैटर्न के साथ बंद हुआ, 25,029 का स्तर निकट भविष्य में अहम रहेगा।
- एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, अगर निफ्टी 24,987 के नीचे फिसलता है, तो 24,800-24,863 तक गिर सकता है।
- सेंसेक्स के टॉप गेनर्स: एशियन पेंट्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल।
- टॉप लूजर्स: इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा।
- एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख, हांगकांग-जापान में गिरावट, सोल-चीन में तेजी।
- अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार, डॉव जोन्स सपाट, नैस्डैक में गिरावट।
- एफआईआई ने 446.31 करोड़ की बिकवाली की, जबकि डीआईआई ने 1,584.87 करोड़ की खरीदारी की।
