Today's Breaking News 12 August: MP-बिहार समेत 22 राज्यों में बारिश, मथुरा में गिरी छत; पुणे सड़क हादसे में 10 की मौत

Breaking News 30 august 2025
X

Breaking News 30 august 2025

देश-दुनिया की मंगलवार (12 अगस्त) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Today's Breaking News 12 August : भारत में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार (12 अगस्त) को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार समेत 22 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड और सिक्किम समेत 5 राज्यों में तेज बारिश की संभावना है। पुणे खेड़ के पापलवाड़ी गांव में पिकअप खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। 30 लोग घायल हैं।

मथुरा में क्षत गिरने से 2 की मौत 6 घायल। इसी तरह देश-दुनिया की मंगलवार (12 अगस्त) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।

Today's Breaking News 12 August 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स

Live Updates

  • 12 Aug 2025 10:03 AM

    दिल्ली: भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन कल

    भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (आईएसएमआर) का तीसरा दौर कल दिल्ली में होग। इसके लिए नया एजेंडा निर्धारित करने अनूठा तंत्र है। पहली बैठक सितंबर 2022 में नई दिल्ली और दूसरी बैठक अगस्त 2024 में सिंगापुर में हुई थी। भारत और सिंगापुर व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं। आईएसएमआर का तीसरा दौर हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और व्यापक एवं गहन बनाने के अवसरों की पहचान करेगा। 

  • 12 Aug 2025 9:30 AM

    डोनाल्ड ट्रंप का गोल्ड टैरिफ पर बड़ा बयान

    वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को स्पष्ट किया कि सोने (गोल्ड) पर कोई आयात शुल्क (टैरिफ) नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “गोल्ड पर टैरिफ नहीं लगेगा।”

    हाल ही में ऐसी अटकलें थीं कि स्विट्जरलैंड से आयात होने वाली एक किलोग्राम और 100 औंस की गोल्ड बार पर 39% टैरिफ लगाया जा सकता है, जिससे वैश्विक सोना व्यापार प्रभावित हो सकता था। पिछले हफ्ते अमेरिकी कस्टम अधिकारियों के एक पत्र ने बुलियन मार्केट में हलचल मचा दी थी।

    ट्रंप के इस बयान के बाद गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत 2.48% गिरकर 3,404.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से सोने की कीमतों और वैश्विक व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी, जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी।

  • 12 Aug 2025 8:07 AM

    भुवनेश्वर: बारगढ़ में आत्मदाह से 13 वर्षीय लड़की की मौत

    भुवनेश्वर। बारगढ़ में 13 साल की लड़की की आत्मदाह से हुई मौत पर ओडिशा के मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा, यह घटना स्कूल में नहीं घर के पीछे हुई है। कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। हमारी सरकार लड़कियों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है। स्कूल स्तर पर आंतरिक शिकायत समितियां हैं। हमारी पूरी कोशिश होगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। 


  • 12 Aug 2025 8:03 AM

    मथुरा में छत गिरने से दो बच्चों की मौत, 6 घायल

    उत्तर प्रदेश: मथुरा के कोसी कला क्षेत्र के नखासा मोहल्ला में इमारत की छत गिरने से एक लड़के (12) और एक लड़की (6) की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घायलों को मथुरा के एक अस्पताल ले जाया गया। एएसपी (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि हादसे की वजह तलाशी जा रही है। 

  • 12 Aug 2025 8:02 AM

    पुणे: कुंडेश्वर मंदिर के पास खाई में गिरी पिकअप वैन, 8 की मौत

    पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। खेड़ के पापलवाड़ी गांव में कुंडेश्वर मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन 30 फीट गहरी खाईं में गिर गई। उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि, 30 अन्य घायल हो गए।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story