Today's Breaking News 11 june: वैट रिफंड घोटाले में BJP नेता गिरफ्तार, दिग्विजय के भाई कांग्रेस से निष्कासित, राहुल गांधी ने PM मोदी का लिखा पत्र

Latest news of 12 June, read live updates. breaking news India and world
X

12 जून की ताजा खबरें, पढ़ें लाइव अपडेट्स। 

देश-दुनिया की बुधवार (11 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Today's Breaking News 11 June : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपियों को शिलांग पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। वहीं बेंगलुरु भगदड़ केस में RCB मार्केटिंग हेड निखिल सोसले की याचिका पर सुनवाई होगी। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच 15 जून तक चलेगा। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को इजराइल 1 मिलियन डॉलर का जेनेसिस पुरस्कार देगा। इसी तरह देश-दुनिया की बुधवार (11 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।

Today's Breaking News 11 June 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-

Live Updates

  • 11 Jun 2025 1:58 PM

    वैट रिफंड घोटाला:  BJP नेता रामनिवास और सुनील बंसल गिरफ्तार

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) वैट रिफंड घोटाले में कार्रवाई करते हुए BJP नेता रामनिवास और सुनील बंसल को गिरफ्तार किया है। इसमें अमित बंसल, हरीश बियानी, कमल बंसल, मोनिल बंसल, महेश बंसल, पदम बंसल, और ऋषि गुप्ता के भी नाम हैं। आरोप है कि आरोप है कि फर्जी कंपनियों के माध्यम से बिना वास्तविक माल की आवाजाही के अंतरराज्यीय बिक्री का दावा कर गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) प्राप्त किया। जिससे सार्वजनिक खजाने को भारी नुकसान हुआ है।

  • 11 Jun 2025 1:57 PM

    दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह कांग्रेस से निष्कासित 

    कांग्रेस ने सीनियर नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई राहुल गांधी पर टिप्पणी करने को लेकर हुई है। 

  • 11 Jun 2025 12:32 PM

    खाटूश्याम से अगवा हुआ 3 साल का रक्षम मथुरा से बरामद

    राजस्थान के खाटूश्यामजी से अगवा किया गया 3 वर्षीय रक्षम मंगलवार को मथुरा से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। यह बच्चा 6 जून को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से परिवार के साथ दर्शन करने आया था, तभी मंदिर परिसर से उसका अपहरण कर लिया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी बच्चे को एक प्रधान नामक व्यक्ति के पास छोड़कर फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने रक्षक को उसके परिजनों को सौंप दिया है और अपहरणकर्ता की तलाश जारी है।

  • 11 Jun 2025 12:29 PM

    बांग्लादेश: सिराजगंज में टैगोर के पैतृक आवास पर हमला

    बांग्लादेश के सिराजगंज जिले के शहजादपुर में मंगलवार को कट्टरपंथियों की भीड़ ने नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रबिन्द्रनाथ टैगोर के पैतृक आवास 'कचहरी घर' पर हमला कर दिया। जमात-ए-इस्लामी और हिफाजत-ए-इस्लाम से जुड़े लोगों ने तोड़फोड़ की और टैगोर विरोधी नारे लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की है और मामले की जांच जारी है। राजधानी ढाका से 125 किमी दूर स्थित इस ऐतिहासिक दो मंजिला भवन को म्यूजियम का दर्जा प्राप्त है। इसका निर्माण टैगोर के दादा द्वारकानाथ टैगोर ने 1840 में करवाया था।

  • 11 Jun 2025 11:20 AM

    महर्षि वाल्मीकि जनजाति कल्याण बोर्ड घोटाला: बेल्लारी और बेंगलुरु में ईडी की दबिश  

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार, 11 जून को महर्षि वाल्मीकि जनजाति कल्याण बोर्ड घोटाले पर छापेमारी की है। ईडी की टीम ने बेल्लारी और बेंगलुरु स्थित 4 कांग्रेस नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई की है।  

  • 11 Jun 2025 11:14 AM

    मोटापा मुक्त गुजरात अभियान का शुभारंभ 

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को मोटापा मुक्त गुजरात अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान हर जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपाल राजपूत ने बताया, योग भारतीय संस्कृति की ओर से दुनिया को महान उपहार है। हमारे प्रधानमंत्री की वजह से पूरी दुनिया 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाती है, जो देश के लिए गर्व का क्षण है। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने 'मन की बात' में भारत को मोटापा मुक्त बनाने की बात कही थी। इसी से प्रेरणा लेते हुए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने घोषणा की है कि उनका लक्ष्य 2025 के अंत तक गुजरात को स्वस्थ और मोटापे से मुक्त बनाना है।  

  • 11 Jun 2025 11:08 AM

    राहुल गांधी ने PM मोदी का लिखा पत्र, उठाए छात्रों के मुद्दे 

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति दिलाए जाने की मांग की है। कहा, वंचित वर्ग के छात्रों के लिए बनाए गए छात्रावासों की स्थिति में सुधार कर उन्हें समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान कराया जाए। 

  • 11 Jun 2025 9:35 AM

    शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन फिर टला

    भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाला एक्सिओम-4 मिशन एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। ISRO ने बताया कि लॉन्च से पहले फाल्कन-9 रॉकेट के हॉट टेस्ट के दौरान प्रोपल्शन बे में LOX रिसाव पाया गया। एक्सिओम और SpaceX के साथ चर्चा के बाद तकनीकी खामी को ठीक करने और दोबारा परीक्षण के लिए लॉन्च टालने का निर्णय लिया गया है।

  • 11 Jun 2025 9:09 AM

    राजस्थान के दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 4 लोग घायल हैं।



  • 11 Jun 2025 8:00 AM

    राजा रघुवंशी हत्याकांड: 4 आरोपियों को लेकर गुवाहाटी पहुंची मेघालय पुलिस 

    राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को शिलांग पुलिस ने सात दिन की ट्रांजिट रिमांड लिया है। उन्हें शिलांग ले जाया जा रहा है। बुधवार सुबह गुवाहाटी हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें रवाना किया गया। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story