आज की ताजा खबरें- 15 May 2025 Thursday: भारत ने रद्द किया तुर्की के Celebi एयरपोर्ट सर्विस का सिक्योरिटी क्लीयरेंस; भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप पलटे

16 मई की ताजा खबरें, पढ़ें लाइव अपडेट्स।
Today's Breaking News- 15 May 2025: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकवादी को मार गिराया है। डोनाल्ड ट्रम्प भारत-पाक सीजफायर वाले बयान से पलट गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर एयर बेस पर भारतीय वायु सेना (IAF) के जवानों से मुलाकात की। इसके अलावा देश-दुनिया में गुरुवार (15 मई ) को कहां-क्या हुआ? किसने क्या कहा? इसकी जानकारी जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको वो खबरें मिलेंगी, जिनके बारे में आप जानना चाहते हैं। ताजा और ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए देखें लाइव अपडेट्स-
Live Updates
- 15 May 2025 11:01 PM
मुंबई एयरपोर्ट ने ड्रैगनपास के साथ अनुबंध तोड़ा
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट ने ड्रैगनपास के साथ अनुबंध तोड़ दिया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि ड्रैगनपास जो एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंच प्रदान करता था। तत्काल प्रभाव से यह अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। ड्रैगनपास के ग्राहकों को अब अडानी द्वारा प्रबंधित मुंबई एयरपोर्ट पर लाउंज तक पहुंच नहीं मिलेगी। इसका असर ग्राहकों नहीं पड़ेगा।
Mumbai's Chhatrapati Shivaji Maharaj Airport issues a statement saying, "Our association with DragonPass, which provided access to airport lounges, has been terminated with immediate effect. DragonPass customers will no longer have access to lounges at Adani-managed airports.… pic.twitter.com/jTOtIC4Ton
— ANI (@ANI) May 15, 2025 - 15 May 2025 10:18 PM
अफगानिस्तान ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से फोन पर बात की। उन्होंने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, व्यापार बढ़ाने, कूटनीतिक जुड़ाव और चाबहार बंदरगाह के माध्यम से सहयोग पर चर्चा की। मुंबई स्थित अफगानिस्तान के महावाणिज्य दूतावास ने 'एक्स' हैंडल पर बताया कि वीजा सुविधा और अफगान कैदियों की रिहाई पर भी चर्चा हुई।
- 15 May 2025 10:12 PM
भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया कि नादेर एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में की गई है। इनके पास तीन एके-सीरीज राइफलें, बारह मैगजीन, तीन ग्रेनेड सहित कई अन्य घातक हथियार बरामद किए गए हैं।
- 15 May 2025 8:41 PM
मंत्री शाह के बयान पर CM मोहन बोले- 'कोर्ट जैसा कहेगा, वैसा करेंगे'
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका पालन हमारी सरकार ने किया है। कोर्ट जैसा कहेगा, हम वैसा ही करेंगे। कांग्रेस लगातार इस्तीफा मांगती रहती है, वे सिद्धारमैया का इस्तीफा क्यों नहीं मांगती? कांग्रेस के सभी नेताओं पर केस हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव लड़ा, जो सीएम रहते हुए जेल गए थे। कांग्रेस को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है।'
#WATCH | Bhopal: On MP minister Kunwar Vijay Shah's statement on Colonel Sofia Qureshi, Madhya Pradesh Minister Dr Mohan Yadav says, "Our government has obeyed the court's order. We will do as the court says. Congress keeps demanding the resignation; why don't they ask for… pic.twitter.com/gvIdP5fM4u
— ANI (@ANI) May 15, 2025 - 15 May 2025 8:05 PM
भारत सरकार ने गुरुवार को तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सेलेबी एविएशन (Celebi Aviation) का सिक्योरिटी क्लियरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। ये फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है। इसकी पुष्टि एक आधिकारिक आदेश में की गई। मोदी सरकार ने अपना संकल्प दिखाया है कि भारतीय सरकार देश विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। तुर्की के स्वामित्व वाली यह कंपनी दिल्ली, मुंबई और कोच्चि हवाई अड्डों पर सभी कार्गो का प्रबंधन कर रही थी।

- 15 May 2025 7:37 PM
इजराइल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की उचित लड़ाई को अपना पूरा समर्थन देने को कहा है। इजराइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (Res) आमिर बराम ने गुरुवार को रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से बात की और समर्थन देने की बात कही। इसके अलावा आमिर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' अभियान को सराहा और इसकी सफलता की बधाई दी। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा की है।
DG, Israel Ministry of Defence Maj Gen (Res) Amir Baram today spoke with Defence Secretary Rajesh Kumar Singh, extending Israel’s full support to India’s rightful fight against terrorism while lauding the success of #OperationSindoor: Ministry of Defence pic.twitter.com/ege3qJKeZ5
— ANI (@ANI) May 15, 2025 - 15 May 2025 6:07 PM
सीजफायर वाले बयान से पलटे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने उस बयान से पलट गए हैं, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की मध्यस्थता कराई थी। जी हां, भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम पर अपनी भूमिका को सिरे से खारिज कर दिया है। ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में यह बात कही है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सिर्फ भारत-पाकिस्तान के बीच काफी दिनों से चल रही समस्या को सुलझाने में मदद की है। ...पढ़ें पूरी खबर
#WATCH | Doha, Qatar | "I don't want to say I did, but I sure as hell helped settle the problem between Pakistan and India last week, which was getting more and more hostile, and all of a sudden, you'll start seeing missiles of a different type, and we got it settled. I hope I… pic.twitter.com/M8NlkK7uSu
— ANI (@ANI) May 15, 2025 - 15 May 2025 5:58 PM
मील का पत्थर साबित हुआ सुशासन तिहार ऑपरेशन: साय
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, 'राज्य में सुशासन तिहार चल रहा है। सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी, एसटीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर 44 डिग्री सेल्सियस तापमान है, न छाया है, न पानी, फिर भी हमारे सुरक्षा बलों ने 21 दिनों तक ऑपरेशन चलाया। मैं उनकी सफलता पर उनसे मिलने आया हूं। मैं उनके साहस को नमन करता हूं। यह ऑपरेशन मील का पत्थर साबित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर में गलगाम सुरक्षा शिविर का दौरा किया और कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में शामिल सुरक्षा बलों से बातचीत की, जिन्होंने 21 दिनों में 31 नक्सली मार गिराए।
#WATCH | Bijapur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "Sushasan Tihar is underway in the state. CRPF, CoBRA, DRG, STF and Chhattisgarh Police have achieved a huge success in an anti-Naxal operation. At the Karregutta hills on the border of Chhattisgarh and Telangana, the… https://t.co/BVXTFpB7NR pic.twitter.com/aw1M3IDEof
— ANI (@ANI) May 15, 2025 - 15 May 2025 5:51 PM
केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, 'जम्मू में हम हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का निर्माण कर रहे हैं। इसे अगले साल जून तक पूरा किया जाना है। यहां पूरी टीम लक्ष्य के अनुरूप काम कर रही है। मैं इस दौरान जिस तरह से उन्होंने काम किया, उसकी सराहना करना चाहता हूं।'
#WATCH | Jammu | Union Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, " In Jammu, we are constructing a new terminal building of the airport. It is slated to be completed by June next year. The whole team here is working up to the mark. I wanted to appreciate the way they… pic.twitter.com/VG1efxeib4
— ANI (@ANI) May 15, 2025 - 15 May 2025 4:20 PM
रक्षा मंत्रालय के पूर्व सचिव डॉ. अजय कुमार ने आज संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। आयोग के सबसे वरिष्ठ सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला (सेवानिवृत्त) ने उन्हें यह शपथ दिलाई।

