तिरुपति बालाजी मंदिर: दानपेटी से 100 करोड़ की चोरी का आरोप, BJP नेता ने जारी किया CCTV फुटेज

तिरुपति मंदिर दानपेटी से 100 करोड़ की चोरी का आरोप, CCTV फुटेज से खुलासा
मुख्य बातें
CCTV फुटेज जारी, रियल एस्टेट में निवेश और राजनीतिक लिंक का दावा
मामला सीआईडी को सौंपा, हाईकोर्ट ने मांगी एक महीने में रिपोर्ट
वाईएसआर कांग्रेस सरकार और जगन रेड्डी पर गंभीर आरोप
Tirupati Balaji Mandir Chori: देश के सबसे अमीर तिरुपति बालाजी मंदिर में अब तक की सबसे बड़ी 'दानपेटी लूट' का आरोप है। बीजेपी नेता और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के सदस्य भानु प्रकाश रेड्डी ने CCTV फुटेज जारी कर सनसनीखेज खुलासा किया है। कहा, वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली YSRCP (वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ) सरकार में तिरुपति मंदिर की दानपेटी (परकामनी) से 100 करोड़ से अधिक राशि चोरी हुई थी।
भानु प्रकाश रेड्डी ने यह भी दावा किया कि यह चोरी मंदिर कर्मचारी रविकुमार ने की थी, लेकिन रकम का एक हिस्सा जगन मोहन रेड्डी के पास भी पहुंचा है। भानु प्रकाश ने अपने दावे के समर्थन में कथित तौर पर एक CCTV फुटेज भी सार्वजनिक किया है।
ताडेपल्ली पैलेस रुपए भेजने का आरोप
भानु प्रकाश रेड्डी का आरोप है कि मंदिर की दानपेटी से चुराई गई राशि का का बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट में निवेश किया गया है। साथ ही एक हिस्सा मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के निवास ताडेपल्ली पैलेस भेजा गया है। उन्होंने इसे तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के इतिहास की सबसे बड़ी वित्तीय अनियमितता बताया है।
हाईकोर्ट ने CID कर रही जांच
भाजपा नेता ने यह भी बताया कि आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने मामले की जांच CID को सौंपी है। कोर्ट ने एक महीने के अंदर सीलबंद लिफाफे में इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

YSRCP के अन्य नेताओं की संलिप्ता
इंडिया टूडे में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मामले को लोक अदालत के जरिए भी निपटाने की कोशिश की गई थी। रिपोर्ट में भानु प्रकाश रेड्डी के हवाले से दावा किया गया कि इस घोटाले में वाईएसआर कांग्रेस के कई शीर्ष नेता, अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
श्रद्धालुओं से विश्वासघात
बीजेपी नेता भानु प्रकाश रेड्डी ने इसे श्रद्धालुओं के साथ विश्वासघात बताया है। कहा, 2019 से 2024 तक YSRCP सरकार के दौरान जिस तरीके से श्रद्धालु द्वारा दानपेटी में आस्था पूर्वक डाली गई राशि को लूटा गया है। वह सिर्फ वित्तीय अनियमितता नहीं, बल्कि लोगों की आस्था का अपमान है।
भुमना करुणाकर रेड्डी पर सवाल
भानु प्रकाश ने इस मामले में टीटीडी के तत्कालीन अध्यक्ष भुमना करुणाकर रेड्डी से जवाब मांगा है। कहा, इतने बड़े मामले पर उन्होंने अब तक चुप्पी क्यों साध रखी है।
