Thailand to Delhi: एयर इंडिया विमान में बम की सूचना से हड़कंप, फुकेट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

Air India emergency landing Jaipur airport
X
'एयर इंडिया' विमान पर शुक्रवार (13 जून) को फिर मुसीबत आ गई। फ्लाइट AI-379 ने थाईलैंड से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। प्लेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

Air India Flight Emergency Landing: 'अहमदाबाद प्लेन क्रैश' के बाद 'एयर इंडिया' के एक और विमान पर मुसीबत आ गई। शुक्रवार (13 जून) को सुबह 9.30 बजे फ्लाइट AI-379 ने थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। 25 मिनट बाद प्लेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान में सवार 156 यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। तुरंत अंडमान सागर में विमान पलटी मारी और फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट AI-379 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री और क्रू सेफ हैं। किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया फ्लाइट AI-379 ने 156 यत्रियों को लेकर फुकेट एयरपोर्ट से सुबह 9.30 बजे टेकऑफ किया। दिल्ली के लिए उड़ान भरने के करीब 25 मिनट बाद विमान में बम की सूचना का पता चला। यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अंडमान सागर से विमान ने पलटी मारी। बड़ा चक्कर लगाते हुए 20 मिनट बाद विमान की फुकेट में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिग हुई। यात्रियों ने राहत की सांस ली। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

तलाशी अभियान
एयरपोर्ट पर लैंड होते ही विमान में तलाशी अभियान शुरू हुआ। फिलहाल अभी तक की छानबीन में किसी तरह का बम नहीं मिला है। एयरपोर्ट अफसरों ने कहा कि धमकी को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। ज्यादा जानकारी मिलने पर अपडेट दिया जाएगा। बता दें कि पिछले साल इंडियन एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स को बड़ी संख्या में बम की झूठी धमकियां मिली थीं। पहले 10 महीनों में ही ऐसे करीब 1000 फोन और मैसेज आए थे।

अहमदाबाद में विमान क्रैश, 265 की मौत
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। ​​​एअर इंडिया का विमान क्रैश हुआ था। विमान बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरा। हादसे में 241 पैसेंजर्स सहित 265 लोगों की मौत हुई। विमान में 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं। सिर्फ एक यात्री की जान बची है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story