पहलगाम हमला: ऑपरेशन महादेव को बड़ी सफलता, कुलगाम से शिक्षक गिरफ्तार; LeT के आतंकियों की करता था मदद

terror-attack-pahalgam-kulgam-teacher-arrested-let-trf
X

पहलगाम आतंकी हमले में पहली गिरफ्तारी, कुलगाम से 26 वर्षीय शिक्षक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुलगाम से 26 वर्षीय शिक्षक मोहम्मद यूसुफ कतारिया को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और उसके शैडो संगठन TRF को मदद कर रहा था।

Pahalgam Terror Attack: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े मामले में कुलगाम जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ कतारिया के रूप में हुई है, जो पेशे से एक शिक्षक है।

LeT और TRF से जुड़ा नेटवर्क

पुलिस के अनुसार, यूसुफ लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और इसके शैडो संगठन द रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF) से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था। जांच में सामने आया है कि उसने उन आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट और उपकरण मुहैया कराए थे, जो हाल ही में दाचीगाम जंगल मुठभेड़ (ऑपरेशन महादेव) में मारे गए।

फॉरेंसिक रिपोर्ट से खुलासा

सूत्रों के मुताबिक, दाचीगाम मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार और सामान की जांच के दौरान यूसुफ की संलिप्तता सामने आई। पुलिस का कहना है कि उसने आतंकियों को सामग्री और सुरक्षित आवाजाही में मदद की थी, जिससे वे दक्षिण कश्मीर में सक्रिय रह सके।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी दक्षिण कश्मीर में आतंकियों की सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण कदम है।

क्यों अहम है यह गिरफ्तारी

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस कार्रवाई से पहलगाम और दक्षिण कश्मीर के अन्य इलाकों में आतंकियों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाली मदद पर बड़ा असर पड़ेगा। इस कदम से आतंकी नेटवर्क कमजोर होगा और क्षेत्र की सुरक्षा मजबूत होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story