IB Director: तपन कुमार डेका ही रहेंगे IB के डायरेक्टर, मोदी सरकार ने बढ़ाया कार्यकाल

IB director Tapan Kumar Deka: भारत सरकार ने इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। वह 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब 30 जून 2026 तक सेवाएं देंगे। सरकार ने यह निर्णय देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में उनके योगदान और अनुभव को देखते हुए लिया है।
कौन हैं तपन कुमार डेका?
तपन कुमार डेका हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। घरेलू खुफिया तंत्र में अनुभवी और दक्ष अधिकारी के रूप में चर्चित हैं। IPS डेका ने कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और आतंकवाद-रोधी अभियानों में अहम भूमिका निभाई है। 2022 में IB के निदेशक बनाए जाने के बाद से देश की आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में महती भूमिका निभा रहे हैं।
IB की जिम्मेदारी और दायित्व
इंटेलिजेंस ब्यूरो देश की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी है, जो आतंकवाद, उग्रवाद, साइबर खतरों और विदेशी खुफिया गतिविधियों पर नजर रखती है। IB की रिपोर्ट्स और सूचनाएं सरकार की नीतियों और रणनीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
आईबी डायरेक्टर कार्यकाल इस लिए बढ़ाया
आईबी डायरेक्टर तपन कुमार डेका का कार्यकाल बढ़ाए जाने का मतलब स्पष्ट है कि सरकार को उनके नेतृत्व पर भरोसा है। विशेष रूप से ऐसे समय में जब भारत आंतरिक और बाहरी दोंनों चुनौतियों से जूझ रहा है। पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई के बाद यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है कि खुफिया तंत्र में नेतृत्व मजबूत और स्थिर रहे।
