तेलंगाना मंत्रिमंडल का विस्तार: कांग्रेस सरकार में तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ, CM रेवंत रेड्डी ने दी बधाई

Telangana Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने रविवार (8 जून) को तेलंगाना में अपने पहले कैबिनेट विस्तार की घोषणा की। इस अवसर पर तीन नए कांग्रेस विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। ये नियुक्तियां राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधित्व के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही हैं।
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा की उपस्थिति में जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, उनमें जी विवेक वेंकट स्वामी (चेन्नूर, एससी-माला), अदलुरी लक्ष्मण कुमार (धर्मपुरी, एससी-मडिगा) और वक्ति श्रीहरि (मकथल, बीसी-मुदुराज) का नाम शामिल है। इसके साथ ही रेवंत सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या 12 हो गई है, जबकि अभी भी 6 पद रिक्त हैं।
सामाजिक संतुलन की दिशा में कदम
इन तीनों नेताओं का चयन खास समुदायों से हुआ है, जिनमें दो अनुसूचित जातियों (SC) और एक पिछड़ा वर्ग (BC) से आते हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस सरकार सामाजिक न्याय और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता दे रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह रणनीति आगामी कैबिनेट विस्तार से पहले जातिगत संतुलन साधने की कोशिश है।
Live: Hon’ble CM Revanth Reddy attends the swearing-in ceremony of Telangana Cabinet Ministers at Raj Bhavan, Hyderabad. https://t.co/hmDqbEhUI9
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) June 8, 2025
सीएम रेवंत रेड्डी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शपथ लेने वाले मंत्रियों को X (पूर्व में ट्विटर) पर बधाई दी। साथ ही दोर्नाकल के विधायक रामचंदर नाइक को विधानसभा उपाध्यक्ष बनने पर भी शुभकामनाएं दीं।
Hearty congratulations to shri Vivek Venkata swamy garu, shri Vakiti Srihari garu and shri Adluru Laxman garu on joining the #Telangana cabinet. pic.twitter.com/vemi3vEBtP
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) June 8, 2025
विभागों की घोषणा जल्द
फिलहाल तीनों नए मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही उनकी जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, आगामी कैबिनेट विस्तार में मुस्लिम समुदाय, GHMC क्षेत्र, और रेड्डी/वेलामा समुदायों से नेताओं को भी जगह मिल सकती है।
