तेलंगाना में बड़ा हादसा: गोदावरी नदी में डूबने से एक ही परिवार के पांच किशोरों की मौत, मंदिर दर्शन से पहले स्नान करने गए थे बच्चे

तेलंगाना के बसरा में गोदावरी नदी में स्नान करते वक्त पांच किशोर की डूबने मौत हो गई।
Telangana News: तेलंगाना के निर्मल ज़िले के बसरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच किशोर लड़के गोदावरी नदी में डूब गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे श्री ज्ञान सरस्वती देवी मंदिर दर्शन से पहले पवित्र स्नान कर रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी श्रद्धालु हैदराबाद से बसरा दर्शन के लिए आए थे। लगभग 20 लोगों का यह परिवार मंदिर दर्शन से पहले गोदावरी नदी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान पांच किशोर पानी में उतरे और अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से तेज बहाव में बह गए।
Telangana | Five youths from the same family died after drowning in the Godavari River in Basara. We have taken the five deceased bodies for post-mortem examination: Sub-Inspector, Basara PS
— ANI (@ANI) June 15, 2025
भैंसा के एएसपी अविनाश कुमार ने पुष्टि की कि स्थानीय प्रशासन द्वारा तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन जब तक पांचों के शव निकाले गए, उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सभी शवों को पास के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि बारिश के मौसम में नदी किनारे जाने से बचें और स्थानीय निर्देशों का पालन करें।
