Heartbreaking Video: टूटा हुआ परिवार, बिखरती पत्नी… नमांश स्याल की अंतिम विदाई में हर किसी की भर आईं आंखें

विंग कमांडर नमांश स्याल को दी गई अंतिम विदाई।
Wing Commander Namansh Syal Death: तेजस क्रैश में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल को शनिवार को उनके परिवार ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। दुबई एयर शो के दौरान हुए हादसे के बाद उनका पार्थिव शरीर कांगड़ा एयरपोर्ट लाया गया, जहां बेहद भावुक दृश्य देखने को मिले।
वीडियो में दिखा कि विंग कमांडर स्याल की पत्नी विंग कमांडर अफशान, उनकी छोटी बेटी और पिता अपने प्रिय बेटे और पति को अंतिम बार विदा करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े। परिवार का दर्द हर किसी का दिल तोड़ देने वाला था।
#WATCH | Himachal Pradesh | The mortal remains of Wing Commander Namansh Syal brought to Kangra airport. He lost his life in the LCA Tejas crash in Dubai.
— ANI (@ANI) November 23, 2025
Wing Commander Namansh Syal's family members, including his wife, Wing Commander Afshan, were also present. pic.twitter.com/YLSvk6mvWg
34 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहीद हुए नमांश स्याल
नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नागrota के रहने वाले थे। उनकी पत्नी अफशान भी भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर हैं।
No words feel enough for this heart-shattering moment. Watching Wing Cdr Afshan salute her husband, Wing Cdr Namansh Syal, as she bids him a final goodbye breaks something inside. May God give their family the strength to bear this unbearable pain.
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) November 23, 2025
Travel well our hero ! 🇮🇳 pic.twitter.com/MLZHIOUXlz
उनके पिता भी IAF से रिटायर हो चुके हैं और सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे थे।
सुबह सुलूर एयर बेस पहुंचा पार्थिव शरीर
इससे पहले शनिवार सुबह विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर तमिलनाडु के एयर फोर्स स्टेशन सुलूर पहुंचा।
यह वही बेस है जहां से IAF की No. 45 स्क्वाड्रन (Flying Daggers) HAL तेजस फाइटर जेट का संचालन करती है।
दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश होने से हुआ हादसा
शुक्रवार शाम दुबई एयर शो के दौरान एक एयर डिस्प्ले के वक्त भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वीडियो में दिखा कि विमान हवा में नियंत्रण खोकर तेजी से नीचे गिरा और टकराते ही आग का गोला बन गया।
इस भीषण हादसे में विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई।
