स्वच्छता सर्वेक्षण-2024: लखनऊ की लंबी छलांग, अहमदाबाद-भोपाल अव्वल; जानें इंदौर-सूरत का हाल

स्वच्छता में लखनऊ की लंबी छलांग, अहमदाबाद-भोपाल अव्वल; जानें इंदौर सूरत का हाल
Swachhta Survey 2024 Bhopal : स्वच्छ शहरों की प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में भोपाल को देश भर में दूसरे स्थान मिला है। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद प्रथम और यूपी के राजधानी लखनऊ तीसरे पायदान पर हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के नतीजे केंद्र सरकार ने शनिवार, 12 जुलाई को घोषित किए हैं। इसमें लखनऊ और भोपाल ने बड़ी छलांग लगाते हुए क्रमश: 44वें स्थान से तीसरे और 5वें से दूसरे स्थान पायदान पर पहुंच गए। सभी शीर्ष रैकिंग वाले शहरों का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई को सम्मान करेंगी।
इंदौर, सूरत, नवी मुंबई से नहीं था मुकाबला
भोपाल की रैंकिंग बेहतर हुई है, लेकिन इस बार उसका मुकाबला इंदौर, सूरत, नवी मुंबई जैसे 15 शहरों से था ही नहीं। क्योंकि इन शहरों को मुख्य सर्वेक्षण से हटाकर सुपर स्वच्छता लीग नाम की अलग कैटेगरी में रखा गया है। ताकि, अन्य शहरों को भी रैंकिंग सुधारने का मौका मिल सके।
टॉप-3 में शामिल होना भी बड़ी उपलब्धि
स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बदलाव के चलते भोपाल लखनऊ जैसे शहरों के टॉप-3 में आने की संभावनाएं बनी। भोपाल सुपर स्वच्छता लीग में शामिल नहीं हो पाया, लेकिन देश के टॉप 3 स्वच्छ शहरों में शामिल होना भी बड़ी उपलब्धि है।मप्र के 5 शहरों को भी अवॉर्ड मिलेगा
स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड 2024 के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत 5 शहरों में नामिनेट किए गए हैं। भोपाल, देवास और शाहगंज को प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड, जबलपुर को मिनिस्ट्रीयल कैटेगरी और ग्वालियर को स्टेट लेवल अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। वहीं इंदौर, बुदनी और उज्जैन सुपरलीग में शामिल हैं। उज्जैन मुख्यमंत्री मोहन यादव और बुदनी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृहक्षेत्र है।
